बिहारशरीफ में चोर गिरोह का पर्दाफाश, भाई बहन समेत 6 लोग गिरफ्तार

0

बिहारशरीफ वासियों की चैन और नालंदा पुलिस की नींद उड़ाने वाला चोर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरोह में भाई बहन भी शामिल है. बिहार थाना पुलिस का कहना है कि इस गिरोह ने शहर में 20 से ज्यादा वारदात को अंजाम दिया है. जिसमें नाइट गार्ड की हत्या का मामला भी शामिल है.

नाईट गार्ड की भी की थी हत्या
बिहार थानाध्यक्ष के मुताबिक 5 जुलाई को शेखाना मोहल्ले में घर की रखवाली कर रहे नाईट गार्ड की गला दबाकर हुई थी. जिसमें सोनू और अशद संलिप्त था। दोनों ने स्वीकार किया कि घटना की रात वह चोरी के नीयत से घर में घुसा था। इसी बीच 55 साल का मो.अमान जाग गए। पहचान उजागर न हो, इस कारण दोनों ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इस घटना में अन्य चार लोग शामिल थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

बहन करती थी सौदा
पुलिस के मुताबिक सोनू पूरे गिरोह का सरगना था। चोरी के जेवर बेचने का जिम्मा उसकी बहन जुली का था। बहन गिरोह के अन्य सदस्यों को चोरी के लिए प्रेरित करती थी। अब पुलिस उन तमाम जेवर दुकानदार के बारे में पता लगा रही है जहां चोरी के जेवर बेचे गए हैं।

बंद पड़े घरों को बनाता था निशाना
गिरोह बंद पड़े घरों को निशाना बनाता था। गिरोह की एक टीम पहले रेकी करती थी। इसके बाद दूसरी टीम घरों में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। गिरफ्तार बदमाशों ने स्वीकार किया है कि बीते 10 जनवरी को बिहार थाना इलाके के दो दुकानों में लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। दोनों घटना शहर के पॉश इलाके में हुई।

कई दुकानों में डाल चुके था डाका
चौक बाजार स्थित जन्नत ज्वेलर्स नामक दुकान में सेंधमारी और शटर तोड़ बदमाशों ने 5 लाख नकदी और 5 लाख के सोने-चांदी के जेवर की चोरी कर ली थी। इसी तरह अम्बेर मोड़ स्थित आदित्या स्वीट्स का वेंटिलेटर तोड़कर 20 हजार नकदी की चोरी की गई थी। इसी तरह 20 मई को थाना क्षेत्र के अखाड़ापर-नीमगंज रोड में बर्तन व्यवसायी के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें 1.40 लाख नकदी, सोने चांदी के जेवर और घरेलू सामानों पर हाथ साफ किया था। घटना मो. जैर मल्लिक के घर हुई थी।

कौन हुआ गिरफ्तार
बिहार थाना पुलिस ने चोरी गिरोह के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से 47 हजार नकद और 7 लाख का जेवर बरामद किया है। बिहार थाना के थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र में चोरी की जितनी घटना घटी थी उसमें इसी गिरोह का हाथ था। गिरफ्तार बदमाशों में गिरोह का सरगना थवई मोहल्ला निवासी मो.सोनू और उसकी बहन छज्जू मोहल्ला निवासी जुली परवीन, मो.अशद, शेरपुर मोहल्ला निवासी मो.अफसर, थवई मोहल्ला निवासी मो.लाल बाबू व मीरदाद निवासी मो.दानिश है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अपराध

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…