
नालंदा पुलिस एक्शन में है. अगवा युवक को तीन घंटे के भीतर छुड़ा लिया . साथ ही अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस दौरान लोगों ने अपहरणकर्ताओं की जमकर कुटाई की.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, बिहारशरीफ के सोहसराय थाना क्षेत्र के लोहगानी मोहल्ला से अंचू यादव नामक एक युवक का अपहरण हुआ था. जिसकी सूचना बिहार थाना पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और तीन घंटे के भीतर युवक को बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया. साथ ही अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़िए-लॉकडाउन उल्लंघन पर बाइक सवारों को अनोखी सजा
इमादपुर से बरामद हुआ युवक
पुलिस को सूचना मिली कि अगवा युवक को बिहारशरीफ के इमादपुर मोहल्ले में रखा गया है। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर सीताराम यादव के घर से अगवा युवक को बरामद कर लिया. साथ ही आरोपी सीताराम यादव को मौके से गिरफ्तार कर लिया। युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इसे भी पढि़ए-भूकंप के झटके : लॉकडाउन में भूकंप से पांचवी बार हिली दिल्ली
अपहरणकर्ता की पिटाई
वहीं घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग जुट गए और आरोपी को खींचने लगे। भीड़ की मंशा भांपते ही पुलिस ने अपहरणकर्ता को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई। बताया जा रहा है कि अंचू यादव देर शाम सड़क पर खड़ा था। इसी दौरान सीताराम गोप अपने सहयोगी के साथ बाइक से आया और उसका अपहरण कर अपने घर इमादपुर लेकर चला गया। घर ले जाने के बाद बदमाशों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। शोर मचाने की कोशिश करने पर हथियार का भय दिखाकर इसे चुप करा दिया।
हालांकि अब तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि सीताराम यादव ने अंचु यादव का अपहरण क्यों किया था।