
नालंदा जिला में क्राइम का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है.. जिले में एक बार फिर छिन्नैती की वारदात सामने आई है. जहां बदमाशों ने टीचर से स्कूटी और नकदी छीनकर फरार हो गए.
क्या है पूरा मामला
मामला रहुई थाना क्षेत्र के सोनसा गांव की है. जहां बिहटा-सरमेरा फोरलेन पर तीन बदमाशों ने डंडों के बल पर शिक्षक की स्कूटी और नकदी लूट ली.. विरोध पर बदमाशों ने शिक्षक को पीटकर घायल कर दिया। धमकाते हुए लूट को अंजाम देकर फरार हो गए।
इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ में 4 लोगों की हत्या मामले में 6 के खिलाफ FIR.. FSL की टीम ने..
दोपहर 1 बजे हुई वारदात
लूट की वारदात दोपहर करीब एक बजे हुई. कतरीसराय थाना क्षेत्र के बादी गांव के रहने वाले अशोक कुमार बिंद प्रखंड के बुनियादी विद्यालय रसलपुर के शिक्षक हैं। वो मंगलवार को बीआरसी बिंद से स्कूटी से घर जा रहे थे। जैसे वे रहुई थाना के सोनसा गांव के पास पहुंचे एक युवक ने गाड़ी रोकने का इशारा किया। जैसे ही उन्होंने गाड़ी धीमा किया, बदमाशों ने डंडा मारकर बाइक को गिरा दिया। स्कूटी गिरते ही लूटपाट शुरू कर दी। शिक्षक के मुताबिक बदमाशों ने उसकी जेब में रखे एक हजार रुपये भी छीन लिया। विरोध करने पर मारपीट की. साथ ही स्कूटी भी लूट ली
इसे भी पढ़िए-बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट.. जानिए किसे मिला कहां से टिकट