बरबीघा विधायक की मुश्किलें बढ़ी, हाईकोर्ट में याचिका दर्ज.. जानिए पूरा मामला

0

बरबीघा के जेडीयू विधायक सुदर्शन की मुश्किलें बढ़ सकती है. उनके खिलाफ पटना हाई कोर्ट में मुकदमा दायर किया गया है. जिसमें उनके निर्वाचन को चुनौती दी गई है.

क्या है पूरा मामला
बरबीघा विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गजानंद शाही ने जेडीयू विधायक सुदर्शन के खिलाफ पटना हाईकोर्ट में मुकदमा दायर किया है. उन्होंने दोबारा से वोटों की गिनती की मांग की है.

क्यों दायर किया है मुकदमा
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव में सुदर्शन कुमार ने कांग्रेस के गजानंद शाही को महज 113 वोटों से हराया था. गजानंद शाही का आरोप है कि मतगणना के दौरान उनके पक्ष में डाले गए पोस्टल बैलेट की गिनती सही-सही नहीं हुई है. साथ ही अंतिम दौर में ईवीएम में खराबी दिखाते हुए वीवीपैट की गिनती की गई थी. ऐसे में उन्होंने दोबारा से पूरे वोटों की गिनती की मांग की है.

मतगणना में क्या हुआ था
कांग्रेस के गजानंद शाही को कुल 39765 वोट मिले हैं. जिसमें ईवीएम वोटों की संख्या 39288 है और पोस्टल वोटों की संख्या 477 है. वहीं, जेडीयू के सुदर्शन कुमार को कुल 39878 वोट मिले हैं. जिसमें उन्हें ईवीएम के जरिए 39526 वोट मिले. जबकि पोस्टल बैलेटच से 352 वोट मिले थे. यानि सुदर्शन कुमार को ईवीएम वोट ज्यादा मिले. जबकि गजानंद शाही को पोस्टल बैलेट ज्याजा मिले. वहीं, एलजेपी के मधुकर कुमार को 18930 वोट मिले थे. जिसने पूरा खेल बिगाड़ दिया था.

बिहार विधानसभा के नतीजे
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने 125 सीटें जीत कर नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाई है. जबकि महागठबंधन ने 110 सीटों पर जीत दर्ज की है। बीजेपी को 74, जेडीयू को 43, आरजेडी को 75, कांग्रेस को 19 सीटें मिली है. वहीं, भाकपा माले को 12 जबकि अन्‍य को आठ सीटें मिली हैं। राज्‍य में सरकार बनाने के लिए 243 सदस्यीय विधानसभा में 122 सीटों की जरूरत थी। इस कड़ी में शेखपुरा विधानसभा सीट पर आरजेडी ने तो बरबीघा सीट जेडीयू के खाते में गई है

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In राजनीति

Leave a Reply

Check Also

लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बहुत झटका.. सुमो ने कह दिया अलविदा

2024 के रण का चौथा राउंड खत्म हो चुका है.. इस बीच बिहार में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा ह…