
नए कृषि कानून के खिलाफ बिहारशरीफ में राजद कार्यकर्ताओं ने प्रतिरोध मार्च निकाला. बिहारशरीफ के हॉस्पीटल मोड़ से से प्रतिरोध मार्च निकालकर केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कानून वापस लेने की मांग की।
नए कृषि कानून को वापस लेने की मांग
राजद नेताओं ने नए कृषि कानूनों को किसानों के लिए काला कानून बताया। उनका कहना है कि नए कृषि कानून का आरजेडी सड़क पर उतरकर विरोध कर रहा है। सरकार कानून वापस ले और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी किसानों को दे।
इसे भी पढ़िए-नवादा के सीमेंट व्यापारी की नालंदा में हत्या.. फोन कॉल से होगा मर्डर का खुलासा
स्वामीनाथ आयोग की अनुशंसा लागू करने की मांग
आरजेडी के प्रधान महासचिव सुनील यादव ने स्वामीनाथन आयोग की अनुशंसा लागू करने की मांग की और कहा कि सरकार किसानों को कॉरपोरेट घरानों के हाथों गिरवी रखना चाहती है।
इसे भी पढ़िए-बिहार वासियों के लिए गुड न्यूज़, कोरोना टेस्ट को लेकर नीतीश सरकार का बड़ा फैसला
मार्च में कौन कौन शामिल
प्रतिरोध मार्च में आरजेडी के नालंदा जिलाध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु, प्रधान महासचिव सुनील यादव, पप्पू यादव, प्रधान महासचिव प्रमोद गुप्ता, महेश यादव, जीतू यादव, राजीव कमल, नवल यादव, अरुणेश यादव, मो. सबलु, आमोद यादव, विनोद यादव, रिंकू यादव, संतोष पाण्डे, राजाराम, सोनू खां, कल्लू मियां, कफिल अंसारी, पप्पू खां, संतोष पासवान, सुरेन्द्र केवट आदि शामिल हुए।