इंदिरा आवास में पैसा मांगने पर नप गया ‘घूसखोर’ सहायक

0

नूरसराय ब्लॉक के एक सहायक पर घूस लेने के आरोप में केस दर्ज कराया गया है। आरोपी सहायक पर इंदिरा आवास लाभुकों से पैसा वसूलने का आरोप है। दरअसल, शुक्रवार को डीएम त्यागराजन नूरसराय प्रखंड में सात निश्चय योजना की समीक्षा बैठक करने गए थे । बैठक के बाद जब वो बाहर निकल रहे थे तभी अजयपुर पंचायत के होरिल बिगहा गांव की एक महिला जनक देवी ने आवेदन देकर इंदिरा आवास सहायक पर काम के बदले पैसा लेने का आरोप लगाया। डीएम डॉ. त्यागराजन ने वहां मौजूद अधिकारी, जन प्रतिनिधि और अन्य लोगों से बातचीत कर बीडीओ को आवास सहायक जय प्रकाश पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। प्रखंड कार्यालय के पास उत्पादन सह प्रशिक्षण भवन में सात निश्चय और ओडीएफ को लेकर समीक्षा बैठक हुई। डीएम, डीडीसी, बीडीओ और सीओ सहित सभी नोडल पदाधिकारी संबंधित कर्मी मौजूद थे । इसमें नूरसराय ब्लॉक के सभी पंचायतों के मुखिया ने भी भाग लिया। बैठक में डीएम ने सात निश्चय के कार्यों को यथाशीघ्र पूरा करने को कहा। नोडल पदाधिकारियों माइक्रोप्लान बनाकर लक्ष्य पूरा करने को कहा। साथ ही चेतावनी भी दी कि जो अपने कार्यों में कोताही बरतेंगे उनपर करवाई भी की जाएगी। जुलाई 2018 तक नूरसराय प्रखंड को ओडीएफ करने को भी कहा। मौके पर प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी संजय कुमार, बीडीओ रंजीत कुमार, सीओ उदय प्रसाद, डॉ.अरुण कुमार, प्रेम कुमार, मुखिया उपेंद्र मिस्त्री, सुनील कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…