उपद्रवियों पर नकेल कसने की तैयारी, बड़ी संख्या में पुलिस तैनात

0

बिहारशरीफ  के श्रम कल्याण केन्द्र से सोमवार को निकलने वाली रामनवमी जुलूस को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर टाउन हॉल में डीएम और एसपी के नेतृत्व में हाईलेवल बैठक हुई । जिसमें दोनों अधिकारियों ने कहा कि किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आस पास के क्षेत्रों पर भी नजर रखें और अपनी सूझ-बूझ से काम लें। उपद्रवियों पर नकेल कसने के लिए दो कंपनी सशस्त्र बल जिले में पहुंच चुकी है। मजिस्ट्रेट के साथ वीडियोग्राफर भी तैनात रहेंगे । जो जुलूस के हर गतिविधि को कैमरे में कैद करेंगे। साथ ही सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। जहां कहीं से भी सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने संबंधित किसी भी तरह की सूचना या अफवाह की बात सामने आएगी संबंधित लोगों पर कार्रवाई होगी। जिले के पुलिस कप्तान ने कहा कि अफवाहों पर नजर रखने के लिए सिविल ड्रेस में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। दोनों अधिकारियों ने जिला वासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी और आपसी प्रेम व सौहार्द के साथ इस त्योहार को मनाते हुए यहां की गंगा जमुनी तहजीब को और मजबूत बनाने की अपील की है। मौके पर डीडीसी सुब्रत कुमार सेन, नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल, डीआरडीए डायरेक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव के अलावा सभी अधिकारी मौजूद थे।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…