बिहारशरीफ में ABVP के छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला

0

बिहारशरीफ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानि एबीवीपी के छात्रों ने मंगलवार की शाम कैंडल मार्च निकाला। ये मार्च भरावपर स्थित एबीवीपी कार्यालय से रांची रोड होते हॉस्पीटल मोड़ तक पहुंचा । जहां दो मिनट का मौन रखकर राहुल पाठक श्रद्धांजलि दी गई । दरअसल, 2 अप्रैल को SC/ST एक्ट में बदलाव  के विरोध में भारत बंद बुलाया गया था । इस दौरान मध्यप्रदेश में हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई थी । जिसमें एक एबीवीपी के नवनिर्वाचित प्रतिनिधि राहुल पाठक की भी गोली लगने से मौत हो गई । इसी के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया और इसकी सीबीआई मांग के साथ परिजनों को मुआवजा देने की मांग की गई ।  एबीवीपी के जिला संयोजक गोपाल कुमार ने कहा कि छात्रों की गोली मारकर हत्या की जा रही है। यह लोकतंत्र के लिए खतरा है। कैंडल मार्च में सहमंत्री बादशाह प्रिंस, बलवीर कुमार, कुमार सानू, नागमणि, निवास, शुभम सिंह, अमर राज, प्रतीक कुमार, राजाराम कुमार, सुभम कुमार, आकाश कुमार, सुमंत कुमार, अमीत सान, पियुष कुमार, ऋतु, कसीक राज, निवास और अन्य छात्र शामिल थे।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका.. एक और विधायक का विकेट गिरा.. जानिए पूरा मामला

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है । पहले स्पीकर की कुर्सी गई.. फिर फ्लोर टेस्ट…