
नालंदा जिला में अलग-अलग तीन हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। नूरसराय में जहां बाइक सवार की मौत हो गई। तो वहीं हरनौत में दो ट्रकों की टक्कर में एक ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं मानपुर में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई
पहला हादसा
नूरसराय थाना के ककड़िया मोड़ के पास एक बाइक सड़क किनारे गडढे में जा गिरी। जिसमें बाइक सवार मुन्नी तांती की मौके पर मौत हो गई। जबकि जगदीश प्रसाद गंभीर रुप से जख्मी हो गए। मुन्नी तांती सोहसराय के आशानगर का रहने वाला था। जबकि जगदीश प्रसाद सलेमपुर के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि वो नूरसराय से बिहारशरीफ आ रहे थे तभी उनकी बाइक हादसे का शिकार हो गई ।
दूसरा हादसा
हरनौत में एनएच 31 पर दो ट्रकों में टक्कर हो गई जिसमें एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। मृतक का नाम वीरेंद्र यादव है और वो झारखंड के रामगढ़ के गिद्दी का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि मुशहरी गांव के पास छड़ से लदा एक ट्रक खराब हो गया था। वो ट्रक सड़क पर दो दिनों से खड़ा था। बिहारशरीफ की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से उसमें टक्कर मार दी। जिसमें टक्कर मारने वाले ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई । अंदेशा जताया जा रहा है कि सुबह का वक्त होने की वजह से ड्राइवर को झपकी आ गई थी। उस वजह से हादसा हुआ।
तीसरा हादसा
मानपुर थाना के बहुआरा गांव में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई। महिला बहुआरा गांव के रहने वाले आनंदी यादव की पत्नी थीं। बताया जा रहा है कि वो खेत में काम करने गई थीं। लेकिन खेत में बिजली का तार गिरा था जिसमें अचानक बिजली प्रवाहित होने से उसकी चपेट में उर्मिला देवी आ गईं. जिससे उनकी मौत हो गई