
बिहारशरीफ में बदमाशों के सामने पुलिस बौनी साबित हो रही है। बदमाशों ने बिहारशरीफ में बीच बाजार पिस्तौल की नोंक पर एक बैंक कर्मचारी को लूट लिया। मामला बिहारशरीफ के खैराबाद मोहल्ले की है । जहां बंधन बैंक के एक कर्मचारी से बदमाशों ने साढ़े छयालिस हजार रुपए लूट लिए। साथ ही उनके मोबाइल और पर्स भी छीन लिया और चंपत हो गए। चार बदमाश दो बाइक पर सवार होकर आए । चारों बदमाश अपने चेहरे पर गमछा लपेट रखा था। बदमाशों ने बैंककर्मी अनुज कुमार की बाइक को रुकवाया और पिस्तौल की नोंक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया।
क्या है पूरा मामला जानिए
पीड़ित अनुज कुमार बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर स्थित बंधन बैंक शाखा के डोर बैंकिंग ऑफिसर हैं। वो बंधन बैंक से ग्राहकों से कलेक्शन के लिए बाजार निकले थे। क्योंकि बैंक में बुधवार को हड़ताल था। ग्राहकों से साढ़े 46 हजार रुपए की वसूली करने के बाद अनुज कुमार जैसे ही खैराबाद मोहल्ले के पास पहुंचे दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक कर उनकी बाइक को रुकवा दिया। अनुज कुमार के मुताबिक सभी लुटेरे कम उम्र के दिख रहे थे। चारों बदमाश अपने चेहरे पर रंगीन गमछा बांधे थे। बदमाशों ने अनुज कुमार को पिस्तौल भिड़ाकर उनका बैग छीन लिया। साथ ही उनका पर्स और मोबाइल भी लूट लिया। अनुज कुमार ने विरोध करने की कोशिश की तो बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दे डाली। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश चलते बने। जिसके बाद अनुज कुमार बिहार थाना पहुंचे और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बिहार थाना के थानाध्यक्ष केशव कुमार मजूमदार का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है साथ ही उस इलाके की सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके ।