बिहारशरीफ में घर बनवाने वालों के लिए जरूरी खबर

0

अगर आप बिहारशरीफ नगर निगम इलाके में घर बनवाना चाहते हैं या बनवाने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए है। क्योंकि बिहार नगर निगम ने नक्शा बनवाने के लिए कुछ जरूरी गाइडलाइंस जारी किए हैं। जिसके मुताबिक अब सड़क पर छज्जा नहीं निकाला जा सकता है । साथ ही नक्सा पास करने के लिए अब 15 की जगह 21 दिनों का टाइम निर्धारित किया गया है।

इंजीनियरों को दी गई नक्शा बनाने की गाइडलाइंस
बिहारशरीफ के नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल ने नक्शा को लेकर शहर के रजिस्टर्ड इंजीनियरों की बैठक बुलाई। जिसमें सभी रजिस्टर्ड वास्तुविद अभियंता और नक्शा पास करने वाली फर्म के साथ समीक्षा की गई। बैठक में सभी नक्शा बनाने वालों को कहा गया कि अधिकांश विवाद घर के छज्जा को सड़क पर निकालने, सीढ़ी को सड़क पर निकालने के कारण होता है। साथ ही ये बात भी उठी कि अधिकतर घर का निर्माण नक्शा के मुताबिक नहीं होता है। नक्शा कुछ और होता है बनाया कुछ और जाता है।

सड़क पर छज्जा न दें
नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल ने नक्शा बनाने वाले सभी आर्किटेक को कहा कि नियमों के अनुसार नक्शा तैयार करें। जो भी नक्शा पास किया है उसमें सड़क पर छज्जा न दें। साथ ही मकान मालिक को गलत नक्शा से घऱ बनाने पर होने वाली सजा और जुर्माना के बारे में भी बताएं। इतना नहीं नहीं नगर आयुक्त ने घर बनते समय काम की मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया।

बिना नक्शा पास बन रहे घरों पर होगी कार्रवाई
नगर आयुक्त की बुलाई गई समीक्षा बैठक में सिटी मैनेजर को बिना नक्शा के बनने वाले घरों की लिस्ट बनाकर जुर्माना लगाने को कहा गया है। साथ ही अब हर महीने की 20 तारीख को समीक्षा बैठक बुलाई जाएगी। जिसमें पिछले महीने की जुर्माने की समीक्षा की जाएगी। साथ ही हर महीने होने वाली बैठक में गलत नक्शा बनाने वाले आर्किटेक पर भी कार्रवाई की जाएगी ।

अब 21 दिनों में पास हो जाएगा नक्शा
बिहारशरीफ नगर निगम में नक्शा पास करने के लिए 15 दिन का समय निर्धारित है। लेकिन इंजीनियरों के अनुरोध पर इसे बढ़ाकर 21 दिन कर दिया गया है। अब यदि 21 दिन में भी नक्शा पास नहीं होता है तो इसकी सूचना सीधे नगर आयुक्त के मोबाइल पर दी जा सकती है। देरी के लिए यदि निगम के कोई नगरनिगम कर्मचारी दोषी पाये जाते हैं तो उन पर कार्रवाई होगी।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका.. एक और विधायक का विकेट गिरा.. जानिए पूरा मामला

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है । पहले स्पीकर की कुर्सी गई.. फिर फ्लोर टेस्ट…