बिहारशरीफ में फिर मिला ‘मौत’ का सामान

0

बिहारशरीफ  के खासगंज मोहल्ला से पुलिस ने फिर भारी मात्रा में पटाखा बनाने का सामान बरामद किया है। जिसमें एल्यूमिनियम पावडर समेत अन्य आपत्तिजनक पदार्थ शामिल हैं। यह सामान विस्फोट वाले घटनास्थल से महज कुछ मीटर की दूरी से एक घर में मिला है। घर का मालिक नेहाल खान समेत घर के सभी सदस्य फरार हो गये हैं। इधर पुलिस का कहना है बरामद सामान भी मुख्य आरोपी सरफराज का ही है। क्योंकि जो बैग मिले हैं उसपर राजा बिहारशरीफ लिखा है । पुलिस के मुताबिक राजा मुख्य आरोपी सरफराज का भाई है । विस्फोट में सरफराज समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी । दरअसल, सोहसराय के थाना प्रभारी नंदकिशोर प्रसाद सिंह को किसी ने सूचना दी थी कि एक घर में भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान रखा हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की थी । जिसमें अल्यूमिनियम के टीन में रखा 50 किलो एल्यूमिनियम पाउडर,  सफेद बोरे में 15 किलो एल्यूमिनियम पाउडर,  काले रंग का 17 किलो पाउडर, दो जूट के बोरे में उजले रंग का दानेदार 90 किलो पाउडर , प्लास्टिक  बोरा में 20 पैकेट उजला रंग का पाउडर प्रत्येक एक किलो का। इसके अलावा उजला रंग के बोरा में 45 किलो उजला पावडर बरामद किया गया है।

बिहार शरीफ में अस्पताल में हंगामा 

 

सरफराज का भाई है राजा:-

घटनास्थल पर से राजा लिखे बैग मिले हैं। राजा मुख्य आरोपी सरफराज का भाई है। छह साल पहले पकड़े गये विस्फोटक सामग्री मामले में उसे भी आरोपी बनाया गया था। वो सोहसराय में रेडिमेड की दुकान चलाता था और उसी में पटाखे भी बेचता था। इधर, भारी मात्रा में मिले सामानों से पुलिस के साथ आमलोगों की भी चिंता बढ़ गयी है। आपको बता दें कि अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 8 लोगों की मौत हो चुकी है । जबकि कई लोग अब भी जख्मी हैं ।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका.. एक और विधायक का विकेट गिरा.. जानिए पूरा मामला

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है । पहले स्पीकर की कुर्सी गई.. फिर फ्लोर टेस्ट…