
नालंदा के जिला कृषि पदाधिकारी का तबादला कर दिया गया है। विभू विद्यार्थी को नालंदा का नया जिला कृषि पदाधिकारी बनाया गया है। विभू विद्यार्थी अभी पटना में उद्यान विभाग में उप निदेशक के पद पर तैनात हैं। नालंदा लाइव से बातचीत में उन्होंने बताया कि 7 जुलाई को वे अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे।जबकि नालंदा के जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह को वैशाली का नया जिला कृषि पदाधिकारी बनाया गया है। दरअसल,नूरसराय में कद्दू कांड के बाद से ही अशोक कुमार पर तबादले की तलवार लटक रही थी। नूरसराय में किसानों ने सड़क पर सब्जियां फेंकी थी। जिसे लेकर काफी किरकिरी भी हुई थी ।
इसे भी पढिए- तबादला- नालंदा के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) बदले गए