
बिहारशरीफ :-सीएम के गृह जिले में इन दिनों क्राइम ग्राफ बढ़ा है। यहां आएदिन वारदात हो रही है। ताजा मामला सोमवार की रात नगर थाना के चैनपुरा मोहल्ले में दुल्हन की मां और एक रिश्तेदार युवक को गोली मारे जाने का आया है। घटना के क्रम में भीड़ ने एक बदमाश की पकड़ उसकी पिटाई कर दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बदमाश को हिरासत में ले लिया। इसके बाद जख्मी मो. मतिन की पत्नी गुलशन प्रवीण और नालंदा के पनहेस्सा निवासी मुगलेआजम उर्फ हीरो को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। गोली युवक के पेट और महिला के सीने में लगी है। बदमाश दुल्ला बिगहा निवासी विनय कुमार है। जिसका इलाज कराया गया।
जख्मी के भाई ने दर्ज कराया मामला
जख्मी महिला के भाई पनहेस्सा निवासी मो. मनान ने घटना की एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें मो. जाहिद, विनय कुमार और विल्ला को आरोपित किया गया है। पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है। बदमाश बारातियों की पिटाई कर रहे थे। इसके बाद फायरिंग करने लगे। बीच-बचाव करने पर दो लोगों को गोली मार दी। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस छापेमारी में जुटी है।