
नालंदा में सक्रिय बदमाश पुलिस चौकसी पर भारी पड़ रहे हैं। यहां आएदिन चोरी की घटना हो रही है। जिस पर नकेल कसने में पुलिस कमजोर साबित हो रही है। गुरुवार की रात बदमाशों ने लहेरी थाना इलाके के चार दुकानो को अपना निशाना बनाया।
बाजार समिति परिसर में
लहेरी इलाके के बाजार समिति परिसर में स्थित तीन बीज दुकान और एक गुमटी में हजारों की चोरी हुई। एक दुकान में सेंधमारी व अन्य में ताला तोड़ घटना को अंजाम दिया गया। घटना धनलक्ष्मी बीज भंडार, दुर्गा सीड्स, सुजीत बीज भंडार और एक गुमटी में हुई। शुक्रवार की सुबह दुकानदार जब दुकान पहुंचे तो घटना का खुलासा हुआ। खबर पाकर पुलिस भी मौके पर जांच के लिए पहुंच गई। धनलक्ष्मी बीज भंडार के संचालक थरथरी के बेरमा गांव निवासी उमेश कुमार ने बताया कि उनकी दुकान के शटर को तोड़ घटना को अंजाम दिया गया। बदमाश गल्ला तोड़ करीब 5 हजार नकदी व कुछ सामान ले गए। इसी तरह दुर्गा सीड्स और सुजीत बीज भंडार से हजारों नकदी की चोरी की गई। गुमटी का ताला तोड़ बदमाशों ने कीमती सामानों को गायब किया है। थानाध्यक्ष बिरेंद्र यादव ने बताया कि एक दुकान में चोरी की सूचना के बाद पुलिस मौके पर जांच के लिए गई थी।