
नालन्दा पुलिस के अधिकारी और कर्मियों ने सोमवार को शपथ लिया। शपथ में कहा गया कि आजीवन वे लोग शराब नहीं पियेंगे, न ही शराब का धंधा बर्दाश्त करेंगे। ईमानदारी पूर्वक शराबबंदी कानून को सफल बनाने में सहयोग करेंगे। मुख्यालय के निर्देश के आलोक में एसपी निलेश कुमार के आदेश पर ये शपथ जिले के सभी थानों में ली गई।
थानाध्यक्ष सहित पुलिसकर्मियों ने ली शपथ
नगर थाना में थानाध्यक्ष दीपक कुमार, लहेरी में थानाध्यक्ष बिरेंद्र यादव, दीपनगर में थानेदार धर्मेंद्र कुमार और सोहसराय में थानाध्यक्ष बिजेंद्र कुमार सिंह ने पदाधिकारी और कर्मियों को शपथ दिलाई। इसी तरह जिले के सभी थानों में शपथ दिलाई गई। पदाधिकारियों ने बताया कि वे लोग अवैध धंधे को जड़ से समाप्त करेंगे। छोटे के साथ बड़े धंधेबाजों पर अब उनकी नजर होगी।