
सोहसराय के बबुरबन्ना मोहल्ले में राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी सेकुलर की बैठक बुलायी गयी | बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संपूर्णानंद द्विवेदी ने रुस्तम कुमार को पार्टी का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया | मनोनीत किये जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उन्हें बधाई दी |इस मौके पर जिलाध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर रुस्तम ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेताओं ने हम पर विश्वास जताते हुए जो जिम्मेवारी दी है | हम उस पर खड़ा उतरने का हर संभव प्रयास करेगें | हमारी पहली प्राथमिकता होगीपार्टी को मजबूत करना | इसके लिए प्रखंड स्तर से बूथ स्तर पर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी सदस्यता दिलाई जाएगी | इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष संपूर्णानंद द्विवेदी ने कहा कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में पूरे बिहार के सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी | जिसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है | इस मौके पर बैठक में मनोज सिंह, जागो यादव, रवि पासवान ,गरीबन पासवान, मुनेश्वर यादव ,गुड्डु यादव ,मोनू यादव, संजीव यादव ,रामाश्रय पासवान, मुकेश कुमार ,मुख्य वक्ता अनिल कुमार चौधरी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।