26 जनवरी को नालंदा में कौन कहां फहराएंगे तिरंगा और कौन-कौन झांकियां निकलेगी.. जानिए

0

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है . इस मौके पर 20 झाकियां निकाली जाएगी. इसके लिए तैयारी अंतिम चरण में है. साथ ही इस बात की भी हिदायत दी गयी है कि झांकी में कोई आपत्तिजनक विषय वस्तु को शामिल नहीं करें। झांकी निकालने के पूर्व समीक्षा कर लेने को भी कहा गया है।

नगर निगम की स्मार्ट सिटी झांकी
बिहारशरीफ नगर निगम भी इस बार की झांकी निकालेगी। जिसमें स्मार्टसिटी को दिखाया जाएगा. झांकी में सफाई व्यवस्था को भी दर्शाया जायेगा।

जल जीवन हरियाली की झांकी
वहीं,डीआरडीए द्वारा जल जीवन हरियाली पर आधारित झांकी प्रस्तुत की जायेगी। तो वहीं,परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा पर आधारित झांकी की तैयारी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा झांकी के माध्यम से एनिमिया मुक्त भारत का संदेश दिया जायेगा। उत्पाद विभाग द्वारा नशा मुक्ति पर आधारित झांकी प्रस्तुत की जा रही है।

दिखेगा तीनों सेना का शौर्य
सैनिक स्कूल द्वारा तीनों सेना से संबंधित झांकी प्रस्तुत की जायेगी। जिला पंचायती राज विभाग द्वारा सरकार के सात निश्चय योजना और पंचायत सरकार भवन की झांकी की तैयारी है।

किस विभाग की कौन सी झांकी
पीएचईडी- शुद्ध जल, स्वच्छ जल
सर्व शिक्षा अभियान- स्मार्ट क्लासेज बिहार अभियान
निर्वाचन विभाग- मतदाता जागरूकता अभियान
सामाजिक सुरक्षा- मुख्यमंत्री नि:शक्त विवाह योजना
डीपीओ कार्यालय- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
उद्यान विभाग- प्रति बूंद अधिक उपज
आत्मा नालंदा- किसान चौपाल
कल्याण विभाग- अनुसूचित जाति सामुदायिक भवन
एलडीएम कार्यालय- स्वयं सहायता समूह
पब्लिक स्कूल एसोसिएशन- महिला साक्षरता
स्काउट एंड गाइड- प्राथमिक चिकित्सा
दिव्यांग छात्रों द्वारा- दिव्यांग खेल प्रोत्साहन जागरुकता

कहां कौन करेंगे झंडोत्तोलन
संगतपर अमरपुर मुसहर टोली- प्रदीप मांझी ( नालंदा के डीएम योगेन्द्र सिंह मौजूद रहेंगे)
देवी सराय चौधरी टोला- रामा रजक ( नालंदा के एसपी निलेश कुमार मौजूद रहेंगे)
सकुनत कला रजक टोला- शिवालक रजक ( बिहारशरीफ के नगर आयुक्त सौरव जोरवाल मौजूद रहेंगे)
मुरारपुर ब्रह्म स्थान- छोटन रविदास ( नालंदा के डीडीसी राकेश कुमार मौजूद रहेंगे)
चांदनी कलाली रविदास टोला- महेश रविदास
महलपर- खैराबाद रविदास टोला- रामफल दास
सलेमपुर रविदास टोला- मुनेश्वर रविदास
पासी टोला कोसुक- बाबू लाल चौधरी
इमादपुर- रामचन्द्र दास
नयी सराय अनुसूचित जाति क्वार्टर- राजकुमार डोम
गौरागढ़- अर्जुन रविदास
बैगनाबाद- राधे चौधरी
अली नगर- ईश्वर रविदास
लोहगानी- उमेश चौधरी
छोटी पहाड़ी- कपिल रजक
नूरसराय चौधरी टोला- अमीरचंद चौधरी
डोईया- ब्रह्मदेव रविदास
रहुई रविदास और चौधरी टोला सुल्तानपुर- मंगल रविदास
रहुई दिग्घी पर खिरौना- लल्लू रविदास

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बढ़ता बिहार

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…