
नालन्दा जिला में दो अलग अलग हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक शख्स घायल है
पहला हादसा
पहला हादसा वेना बाजार में हुआ। जहाँ तेज रफ्तार पिकअप वैन ने एक बुजुर्ग को रौंद दिया, जिसमें उनकी मौत हो गयी। मृतक वेना गांव के 80 साल के मोहन पासवान हैं। परिजन ने बताया कि वह अपने घर जाने के लिए बेना बाजार में सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक पिकअप वैन ने उन्हें रौंदकर बुरी तरह से घायल कर दिया। घटना के बाद परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में हरनौत के पास उनकी मौत हो गयी।
दूसरा हादसा
दूसरा हादसा नूरसराय-मुजफ्फरपुर मार्ग पर खेमनबिगहा बजरंगबली मंदिर के पास हुआ। जहां दोपहर बाद एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ में जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। बाइक चालक की पहचान सिरसिया बिगहा गांव के धनंजय पासवान के 20 वर्षीय पुत्र सन्नी पासवान के रूप में कई गयी। इस हादसे में बाइक पर पीछे बैठे गांव के ही रंजीत पासवान का 18 वर्षीय पुत्र कन्हाई कुमार जख्मी हो गया। जिसका इलाज चल रहा है।