नालंदा जिला वासियों के लिए अच्छी खबर है। पीने के पानी की समस्या से निपटने के लिए अब वाटर एटीएम लगाया जाएगा । यानी जैसे पैसा निकालने के लिए आप एटीएम पर जाते हैं वैसे ही अगर आपको पीने के पानी की जरूरत है तो भी आप वाटर एटीएम के पास जाइए और पानी लीजिए । पहले ये दिल्ली जैसे बड़े शहरों में लगाया जाता था । अब वो बिहारशरीफ राजगीर में भी देखने को मिलेगा । हालांकि मलमास मेले को देखते हुए डीएम साहब ने इसे पहले राजगीर में लगाने का आदेश दिया है ।
दरअसल, कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के तहत ये काम पावर ग्रिड बिहारशरीफ करवा रही है । इसमें खर्च होने वाले पैसे और मेंटेंस भी पावर ग्रिड ही करेगा । बस जिला प्रशासन को इसके लिए जमीन मुहैया कराना होगा। पावर ग्रिड बिहारशरीफ अभी 27 वाटर एटीएम और 4 सीटों वाले 17 शौचालय बनवाएगी। इसके लिए जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस एम और पावर ग्रिड के उप महाप्रबंधक विपिन किशोर मुंडू के बीच डीएम ऑफिस में वाटर एटीएम लगाने से संबंधित मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किया गया। बोरिंग सहित 4 सीटों वाले शौचालय के लिए एमओयू पर पहले ही साइन हो चुका है। इस अवसर पर पावर ग्रिड के डिप्टी मैनेजर अमरजीत कुमार, डीजीएम मोहम्मद नसीम इकबाल, डूडा के कार्यपालक अभियंता कृष्ण नंदन प्रसाद सिंह, वरीय उपसमाहर्ता रवींद्र राम आदि उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता डूडा को निर्देश दिया कि मलमास मेला को देखते हुए राजगीर क्षेत्र में शौचालय और वाटर एटीएम की स्थापना जल्दी कर दी जाए। बाकी जगहों में भी पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा के अंदर यह कार्य पूरा कर लिया जाए।