
बिहारशरीफ के लहेरी थाना के शिवाजी पटेल नगर मोहल्ले में एक युवक को करंट लग गई । जिससे युवक के शरीर में आग लग गई। हादसे में युवक गंभीर रूप से झुलस गया है। इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया गया। लेकिन सदर अस्पताल ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया । लोगों के मुताबिक जख्मी पंकज कुमार के घर में लोहे का एसबेस्टस लगा है। गर्मी से बचाव के लिए वो उसपर चढ़कर पुआल डाल रहा था। इसी दौरान किसी तरह उपर से गुजर रहे हाईवोल्टेज तार की चपेट में आ गया। करंट से उसके शरीर में आग लग गयी। यह देखकर आसपास के लोग दौड़े, तभी वह छत से लुढ़ककर पास में ही गुजर रहे नाली में गिर गया। स्थानीय लोग उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां से पटना भेज दिया गया है। चिकित्सक के अनुसार वह 90 फीसदी से अधिक जल गया है। युवक को करंट लगने की घटना होने के बाद शहरी इलाकों में बत्ती गुल हो गयी। पीएसएस से पावर सप्लाई बंद कर दी गयी। करीब आधे घंटे के बाद फिर से बिजली बहाल हो पायी।