वेना में सड़क हादसे के बाद बवाल

0

वेना थाना के चैनपुर गांव के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई । जिसके बाद गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया और एनएच 30ए को कई घंटों तक जाम रखा। ग्रामीणों के मुताबिक बहादुरपुर गांव के रहने वाले दिनेश पासवान का बेटा बाइक से हरनौत बाजार जा रहा था । लेकिन चैनपुर गांव के पास पहुंचते ही बेकाबू ट्रैक्कर ने बाइक में टक्कर मार दी । जिससे मौके पर युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर का ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। हादसे की खबरे जैसे ही गांववालों को लगी । सैकड़ों की संख्या में लोगघटनास्थल पर पहुंच गये और चंडी-हरनौत मार्ग को जाम कर दिया । नाराज लोग परिजन को मुआवजा दिलाने और दोषी चालक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। जाम की वजह से एनएच 30 ए पर लंबा जाम लग गया । घटना की सूचना पाकर वेना, हरनौत, चंडी थानों की पुलिस वहां पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि नाराज लोग जाम हटाने को राजी नहीं हुये। आक्रोशित आश्रितों को मुआवजा दिये जाने की मांग कर रहे थे। लेकिन बाद में जिला प्रशासन ने मुआवजे का ऐलान किया जिसके बाद लोगों ने जाम हटाया । आपको बता दें कि इसी रूट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी गांव आता है । ऐसे में जिला प्रशासन के लोगों के हाथ पैर भी फूले हुए थे । और तीन थानों की पुलिस वहां पहुंची थी ।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका.. एक और विधायक का विकेट गिरा.. जानिए पूरा मामला

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है । पहले स्पीकर की कुर्सी गई.. फिर फ्लोर टेस्ट…