नवादा और शेखपुरा समेत बिहार राज्य के पांच जिला के लोगों के लिए अच्छी खबर है. बिहार राज्य पथ निर्माण विभाग ने 10 सड़क बनाने के लिए एक अरब 32 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी हैं. इसमें नवादा और शेखपुरा के अलावा भोजपुर, समस्तीपुर और रोहतास जिले शामिल हैं. आइए आपको बताते हैं किस जिले में किन सड़कों का निर्माण होगा
बिहारशरीफ-बरबीघा-मोकामा के स्वीकृति
शेखपुरा जिले में एनएच 30 बिहारशरीफ-बरबीघा-मोकामा सेक्शन के एनएच 30 पथ के लिए 8.82 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है.
इसे भी पढ़िए-बिहार में बनेगा पहला एक्सप्रेस-वे, कहां-कहां गुजरेगा 271 किमी लंबा Expressway.. जानिए
नवादा में किस सड़क का निर्माण होगा
नवादा जिले के बरेवअड्डा से गोविंदपुर रोड के लिए 14.75 करोड़, एनएच 82 सोनैसा से गोनारबिगहा रोड के लिए 12.93 करोड़ रुपये खर्च करने की मंजूरी मिली है. साथ ही नवादा जिले के ही मंझवे से रजौली-गया रोड के लिए 08.66 करोड़, एनएच 31 के खराट से एनएच 82 के नारदीगंज रोड के लिए 7.83 करोड़ और सिरदला-गया से खटंगि रोड के लिए 8.37 करोड़ की मंजूरी दी गयी है.
इसे भी पढ़िए-पटना-गया के बीच बनेगा फोरलेन.. राजगीर से भी जुड़ेगा.. एलिवेटेड सड़क भी बनेगा
समस्तीपुर में किस सड़क के लिए मिला पैसा
समस्तीपुर जिले में मुक्तापुर-वारिसनगर-भाडाघाट-हथौड़ी रोड पथ के लिए 35.06 करोड़ की मंजूरी दी है.
इसे भी पढ़िए-नालंदा में 15 जगहों पर सरकार बना रही है बस स्टॉप, जानिए कहां कहां है
रोहतास में किस सड़क के लिए पैसा
वहीं, रोहतास जिले के कोचस के बेलारी से शीशा नगर मोड़ पथ के लिए 16.06 करोड़
इसे भी पढ़िए-दो समलैंगिक लड़कियों ने रचाई शादी.. घर में बवाल.. थाना पहुंचा मामला..
भोजपुर में किस-किस सड़क का होगा निर्माण
भोजपुर जिले के आरा में एनएच 84 के बायें हिस्से के मेंटेनेंस वर्क के लिए 8.59 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं. साथ ही एनएच 82 के बायें हिस्से में मेंटेनेंस कार्य के लिए 8.37 करोड़ दिए गए हैं
6 महीने में पूरा होगा निर्माण
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव के मुताबिक सभी योजनाओं को छह से 18 माह के भीतर पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि योजनाओं को समय पर पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया है