पटना मेट्रो कब से शुरू होगा.. आ गया फाइनल डेट.. जानिए पूरा डिटेल

0

Patna Metro: बिहारवासियों का सपना सच होने जा रहा है.. पटना को नई पहचान मिलने जा रही है.. दिल्ली मुंबई बेंगलुरु की तरह अब पटना में भी मेट्रो शुरू होने जा रहा है.. पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने फाइनल डेट की घोषणा भी कर दिया है.. पटना मेट्रो कॉरपोरेशन ने बता दिया है कि कब से लोगों के पटना मेट्रो की सुविधा शुरू हो जाएगी.. किन किन स्टेशनों पर रुकेगी.. सारा डिटेल पटना मेट्रो ने नालंदा लाइव से शेयर किया है..

कब से शुरू होगा ट्रायल
पटना वालों ने मेट्रो के लिए बहुत इंतजार कर लिया है.. अब वो इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है.. 20 अगस्त के बाद पटना मेट्रो का ट्रायल शुरू हो सकता है. पहले 15 अगस्त से ही ट्रायल होना था लेकिन काम पूरा नहीं होने की वजह से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ट्रायल शुरू नहीं हो पाया.. अब 20 अगस्त के बाद पटना मेट्रो का ट्रायल शुरू होने की संभावना है.

इसे पढ़िए-प्यार के चक्कर में मर्डर.. सोते समय घर में घुसकर मारी गोली

कब से शुरू होगी सेवा
पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानि PMRCL ने नालंदा लाइव को बताया कि सितंबर के अंत तक पटना में मेट्रो सेवा शुरू कर दी जाए. लेकिन, यह ट्रायल के सक्सेस पर डिपेंड करेगा. पटना मेट्रो में हो रही देरी को लेकर पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का कहना है कि डिपो के कुछ जरूरी काम अभी बाकी थे, जिन्हें पूरा करने में समय लगा. लेकिन अब इन कामों को अंतिम रूप दे दिया गया है।

इसे भी पढ़िए-देश के अगले उपराष्ट्रपति के नाम पर PM मोदी ने लगाई मुहर.. जानिए कौन होंगे अगले वाइस प्रेसिडेंट

ट्रायल रन के दौरान क्या होगा
लोगों के लिए मेट्रो की सुविधा शुरू करने पहले पटना मेट्रो करीब 1 महीने तक ट्रायल रन करेगी.. यानि बिना सवारी के ही.. यानि मेट्रो स्टाफ को लेकर मलाही पकड़ी से ISBT के बीच चलेगी.. इस दौरान पटना मेट्रो की सिग्नलिंग सिस्टम, स्पीड और ट्रैक के सुरक्षा से जुड़ी सभी चीजों की जांच होगी… जब ट्रायल सफल हो जाएगा तो फिर इसे आमलोगों के लिए खोल दिया जाएगा

पहले चरण में कहां से कहां तक
दुर्गा पूजा से पहले पटना वासियों को मेट्रो का तोहफा दे दिया जाएगा.. पहले चरण में मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक मेट्रो चलेगी.. जिससे यात्रा करने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी… मलाही पकड़ी से लेकर न्यू ISBT के बीच पांच स्टेशन हैं.. जिसमें न्यू आईएसबीटी, मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ रोड और बाईपास शामिल हैं.

जाम से मिलेगी मुक्ति
पटना में रहने वाले और पटना आने जाने वाले लोगों को पटना मेट्रो का बेसब्री से इंतजार है.. क्योंकि पटना में इस इलाके में भारी जाम लगा रहता है.. जिसकी वजह से लोगों का काफी समय भी बर्बाद होता है. ऐसे में पटना मेट्रो चालू होने से लोगों को जाम की समस्या निजात मिलेगा .. और आसानी से लोग एक जगह से दूसरे जगह जा पायेंगे..साथ ही वायु प्रदूषण भी कम होगा.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बढ़ता बिहार

Leave a Reply

Check Also

ट्रक-ऑटो में टक्कर, 6 लोगों की मौत.. 7 की हालत गंभीर

एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है.. जब तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो के बीच आमने-सामन…