DM साहब ने रचाई दूसरी शादी.. जूनियर अफसर से कर ली शादी.. जानिए कौन हैं उनकी दूसरी पत्नी

0

नालंदा के रहने वाले और रोहतास के DM धर्मेंद्र कुमार एक बार फिर सुर्खियों में हैं.. IAS धर्मेंद्र कुमार ने दूसरी शादी रचा ली है। इस बार उन्होंने अपने जूनियर महिला अधिकारी से शादी की है । जिसकी खूब चर्चा हो रही है।

कौन हैं धर्मेंद्र कुमार
धर्मेंद्र कुमार 2013 बैच के बिहार कैडर के IAS अफसर हैं। वे नालंदा के रहने वाले हैं । उन्होंने 2013 में संघ लोकसेवा द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में 25वां स्थान हासिल किया था। जिसके बाद उन्हें उनका होम कैडर यानि बिहार कैडर मिला था। डीएम के तौर पर उनकी पहली पोस्टिंग जमुई में हुई थी।

धर्मेंद्र कुमार की दूसरी पत्नी कौन ?
रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार ने अपनी जूनियर अधिकारी अनु पांडेय से दूसरी शादी की है। अनु पांडेय बिहार प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं और अभी पटना में पदास्थापित हैं.. बक्सर की रहने वाली अनु पांडे बिहार सरकार के एग्रीकल्चर विभाग में ओएसडी हैं।

शादी तक कैसे पहुंची कहानी
दरअसल, धर्मेंद्र कुमार साल 2021 में डीएम बनकर रोहतास आए थे। जहां उनकी मुलाकात अनु पांडे से हुई। अनु पांडे यहीं डिप्युटी कलेक्टर के पद पर तैनात थीं। इसी दौरान दोनों की दोस्ती बढ़ी।दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदलने लगा । फिर दोनों ने घर बसाने का फैसला लिया और शादी कर ली..

कहां हुई शादी
IAS धर्मेंद्र कुमार और अनु पांडे की शादी 8 मई को झारखंड के पतरातू में हुई है। शादी की तस्वीरें अब सामने आई है। शादी में दोनों के परिवार वाले और नजदीकी रिश्तेदार शामिल हुए।

दूसरी शादी क्यों ?
IAS धर्मेंद्र कुमार की पहली शादी 11 मार्च 2015 को पटना जिला के बाढ़ की रहने वाली वत्सला सिंह से हुई थी।वत्सला सिंह के पिता विनय सिंह उद्योगपति हैं। यानि धर्मेंद्र कुमार के ससुर आशीर्वाद पाइप और कामधेनु सरिया के मालिक हैं। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही पति पत्नी में अनबन शुरू हो गई। मामला लड़ाई झगड़ा और फिर तलाक तक पहुंच गया। आखिरकार अदालत में दोनों की रजामंदी से साल 2018 में एक दूसरे का तलाक हो गया था।

इसे भी पढ़िए-DM आवास के बाहर धरने पर बैठ गई DM साहब की पत्नी और सास.. जानिए पूरा मामला

जीवनसाथी की तलाश पूरी
धर्मेंद्र कुमार का करियर ग्राफ काफी अच्छा रहा है। लेकिन पर्सनल लाइफ में दिक्कतें चल रही थी। जिससे उबरने के बाद उन्हें एक जीवन साथी की तलाश थी.. जो अनु पांडे के रुप में उनकी तलाश पूरी हो गई

नालंदा लाइव भी धर्मेंद्र कुमार को उनके वैवाहिक जीवन के लिए ढेर सारी बधाई देता है साथ ही खुशहाल विवाहित जीवन की कामना करता है ।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बहुत झटका.. सुमो ने कह दिया अलविदा

2024 के रण का चौथा राउंड खत्म हो चुका है.. इस बीच बिहार में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा ह…