
हिलसा जेल से सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर भागा कैदी टीपू पासवान को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। टीपू पासवान 22 जनवरी को जेल की दीवार फांदकर जेल से फरार हो गया था। इस मामले में जिन जेलकर्मियों को सस्पेंड किया गया था। उन्ही सस्पेंड जेलकर्मियों ने उसे धर दबोचा है
क्या है पूरा मामला
22 जनवरी की रात हिलसा उपकारा से टीपू नाम का कैदी फरार हो गया था. जिसे लेकर तीन कर्मियों को सस्पेंड कर लिया गया था. कैदी को पकड़ने वाले पुलिसवालों ने बताया कि सस्पेंशन के बाद से ही हमने खाना पीना छोड़ दिया था और लगातार उसकी तलाश में थे. इस कड़ी में बस अड्डा से लेकर स्टेशन तक उसकी रेकी की जा रही थी.
इसे भी पढ़िए-हिलसा जेल से कैदी फरार.. जेल से भागे कैदी के बारे में जानिए
दिल्ली जा रहा था कैदी टीपू
सोमवार को जब हिलसा रेलवे स्टेशन पर निलंबित सिपाही टहलने निकले तो इसी दौरान जेल से फरार कैदी टीपू पासवान पर उनकी नजर पड़ी. इस दौरान निलंबित सिपाहियों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो वो भागने लगा. पुलिकर्मियों ने टीपू को खदेड़ कर पकड़ लिया और हिलसा पुलिस के हवाले कर दिया. भागने के दौरान कैदी को हल्की चोटें भी आई हैं. गिरफ्तार कैदी टीपू पासवान दिल्ली भागने के लिए ट्रेन पकड़ चुका था लेकिन इसी बीच वो हिलसा स्टेशन पर कुछ देर के लिए उतरा तभी जेल के निलंबित पुलिकर्मियों के हत्थे चढ़ गया.
(( रिपोर्ट- सूरज कुमार, विशेष संवाददाता))
इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ में ज्वेलरी शॉप में सेंधमारी की कोशिश नाकाम.. साजो सामान के साथ आरोपी गिरफ्तार