BPSC 65वीं के PT का रिजल्ट घोषित, अपना रिजल्ट चेक कीजिए और कट ऑफ जानिए

0

बीपीएससी 65वीं संयुक्त परीक्षा के पीटी के रिजल्ट (BPSC 65th PT Result 2020) का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है . बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 65वीं प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का रिजल्ट घोषित कर दिया है।

6517 छात्र पीटी में पास
बीपीएससी 65वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में लगभग 2 लाख 75 हजार परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। जिसमें 6517 परीक्षार्थी ही प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए हैं. जिसमें सामान्य श्रेणी के 2797, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 1140, पिछड़ा वर्ग के 946, पिछड़े वर्ग की महिला 213,आर्थिक रुप से कमजोर 676,अनुसूचित जाति के 682,अनुसूचित जनजाति के 63 परीक्षार्थी सफल हुए हैं .

किस कोटि का कितना कट ऑफ
सामान्य (UR)- 97
सामान्य महिला (UR Female)- 91
आर्थिक रुप से पिछड़े (EWS)-92
आर्थिक रुप से पिछड़ी महिला (EWS female )- 87
अनुसूचित जाति (SC)-89
अनुसूचित जाति महिला (SC female)-79
अनुसूचित जनजाति (ST)-89
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)- 92
अत्यंत पिछड़ा वर्ग महिला (EBC female)- 86
पिछड़ा वर्ग( BC)- 94
पिछड़ा वर्ग महिला ( BC FEMALE)- 88
BCL- 86

रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करेंबीपीएससी 65वीं पीटी का रिजल्ट देखिए

425 सीटों के लिए है वैकेंसी
आपको बता दें कि बीपीएससी ने 425 पदों के लिए आवेदन मंगाए थे . जिसके लिए प्रारंभिक परीक्षा 17 फरवरी को ली गयी थी। प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को मेंस की परीक्षा देगी होगी और उसके रिजल्ट के बाद उसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को इंटरव्यू देना होगा। इंटरव्यू में क्वाविफाई करने के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट में मेन्स और इंटरव्यू में मिले अंकों के आधार पर चयन होगा।

BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर BPSC PT Result 2020 जांच कर पाएंगे।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…