BPSC प्रीलिम्स एग्जाम से पहले बड़ी गिरफ्तारी.. पेपरलीक का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

0

बिहार लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित 70वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा शुरू होने से पहले बहुत बड़ी गिरफ्तारी हुई है । शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से बीपीएससी पीटी की परीक्षा शुरू होगी। लेकिन उससे पहले पेपरलीक के मास्टरमाइंड को बिहार आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है । उसकी गिरफ्तारी बख्तियारपुर के पास से हुई है ।

रवि भूषण समेत पांच गिरफ्तार
EOU की टीम ने बख्तियारपुर में छापेमारी कर पेपर लीक के मास्टरमाइंड रवि भूषण को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके 5 और सहयोगियों को भी अपने साथ ले गई है । आपको बता दें कि 1 दिसंबर को राज्य स्वास्थ्य समिति के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) की परीक्षा हुई थी । लेकिन पेपर लीक होने की वजह से अगले ही दिन यानि 2 दिसंबर को एग्जाम रद्द कर दिया गया था ।

इसे पढ़िए-नालंदा में बनेगी एक और फोरलेन रोड.. कहां से कहा तक बनेगी फोरलेन जानिए

कहां से लीक हुआ था पेपर
आपको बता दें कि कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4500 पदों पर बहाली निकली थी। लेकिन एग्जाम से पहले ही पेपर लीक हो गया था । पेपरलीक की पूरी साजिशि रवि भूषण के दानापुर स्थित ऑनलाइन सेंटर और भगवत नगर के फ्लैट पर रची गई थी.

इसे भी पढि़ए-BPSC पेपर लीक कांड में पहली गिरफ्तारी, BDO गिरफ्तार

कैसे हुआ था पेपर लीक
नालंदा लाइव को मिली जानकारी के मुताबिक, सेटरों ने रविभूषण के भागवत नगर वाले फ्लैट को ही सॉल्वर प्वाइंट बनाया था. जहां एक दर्जन से अधिक स्कॉलर को बैठाया गया था । जो अभ्यर्थियों के कम्प्यूटर को रिमोट पर लेकर पेपर सॉल्व कर रहे थे. जांच में ये पाया गया कि इन एग्जाम सेंटर्स पर प्रॉक्सी सर्वर के जरिए पूरा खेल किया गया। अभ्यर्थियों के सिस्टम को रिमोट पर लेकर सॉल्वर ने सवाल का जवाब दिया । जबकि अभ्यर्थी सिर्फ सिस्टम पर बैठ कर माउस चला रहे थे.

इसे भी पढ़िए-निगरानी विभाग ने  BDO को घूस लेते  रंगे हाथ गिरफ्तार किया 

अब तक 36 गिरफ्तार
इस मामले में EOU ने अब तक 36 जालसाजों को गिरफ्तार कर चुकी है । जिसमें अभ्यर्थियों के अलावा ऑनलाइन एग्जाम सेंटर के मालिक और IT टीम के लोग भी शामिल हैं. आपको बता दें कि पटना में 1 दिसंबर को 12 सेंटरों पर CHO का ऑनलाइन एग्जाम हुआ था । जिसमें गड़बड़ी की सूचना के बाद 6 एग्जाम सेंटरों का औचक निरीक्षण किया गया था । जिसमें दानापुर के वायर ऑनलाइन एग्जाम सेंटर, न्यू बाइपास के निताय इंफोटेक, दानापुर के आशोपुर के एकम इवोलेशन सेंटर समेत 6 सेंटर्स शामिल थे.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

बिहार की ‘लुटेरी पुलिस’.. थानेदार ही निकला ‘लूटेरा’.. कारोबारी से 32 लाख की लूट.. जानिए पूरा मामला

जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो आप क्या करेंगे । जिस पुलिस पर लोगों की सुरक्षा देने का जिम्मा …