नालंदा के सरकारी स्कूलों में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया शुरू… जानिए अधिकारियों के फोन नंबर और पूरा डिटेल

0

नालंदा जिला में प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। नियोजन के लिए कक्षा एक से 8वीं के लिए आवेदन लिया जा रहा है। नियोजन में पूर्व में हुई टेट परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्राथमिकता के आधार पर मौका मिलेगा।

17 अक्टूबर तक भरे जाएंगे फॉर्म
नालंदा के डीपीओ स्थापना अरिंजय कुमार के मुताबिक जिले के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में 3217 रिक्त पदों के लिए विभिन्न नियोजन इकाइयों द्वारा 17 अक्टूबर तक आवेदन लिए जाएंगे। प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक नियोजन नियमावली के तहत प्रखंड नियोजन इकाइयों व नगर निकायों द्वारा नियोजन के लिए आवेदन लिया जाएगा। शिक्षकों के नियोजन का यह छठवां चरण है।

डीईओ का क्या है कहना
नालंदा के डीईओ मनोज कुमार के मुताबिक विभागीय निर्देश के मुताबिक बिहार प्रारम्भिक शिक्षक पात्रता परीक्षा अभ्यर्थियों को प्राथमिकता के आधार पर मौका मिलेगा। उन्होने कहा कि शिक्षक नियोजन को लेकर अधिकारी से लेकर नियोजन इकाइयों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है।

मध्य विद्यालय के लिए क्या है योग्यता
*मध्य विद्यालयों के लिए गणित और विज्ञान विषय के शिक्षक के लिए गणित, भौतिकी या रसायन में स्नातक या बीसीए या बीटेक डिग्रीधारी पात्र होंगे, जिन्होंने बीएड और टीइटी उतीर्ण हैं वही,स्नातक गणित एवं विज्ञान विषय में मध्य विद्यालय के शिक्षक के पद पर नियोजन के पात्र होंगे।
*सामाजिक विज्ञान विषय के शिक्षक के लिए स्नातक स्तर पर इतिहास या भूगोल एक विषय होना जरूरी है।
*अंग्रेजी या हिंदी भाषा का शिक्षक बनने के लिए स्नातक स्तर पर यह विषय होना अनिवार्य है।
*संस्कृत शिक्षक के लिए उसमें स्नातक या शास्त्री की डिग्री जरूरी है।
*उर्दू शिक्षक के लिए उसमें स्नातक या आलीम की डिग्री जरूरी है।

प्राथमिक शिक्षक (कक्षा एक से पांच तक के लिए)
* प्राथमिक विद्यालयों में बीएड डिग्री वाले अभ्यर्थी भी कक्षा एक से पांच तक के लिए आवेदन कर सकते है।
* सामान्य विषय के शिक्षक इंटरमीडिएट
* उर्दू भाषा के शिक्षक मौलवी या 50 अंकों के उर्दू में इंटर पास
* बांग्ला भाषा के शिक्षक इंटर में 100 अंकों का बांग्ला विषय

प्राइमरी और मध्य विद्यालय के लिए अलग करेंगे आवेदन
शिक्षक नियोजन के लिए प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के लिए अलग-अलग आवेदन लिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को प्राथमिक के लिए कक्षा 1 से 5 और मध्य विद्यालयों के लिए कक्षा 6 से 8 तक के लिए आवेदन करना होगा।
प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में नियोजन’

प्राथमिक विद्यालय (कक्षा 1-5)
पद के लिए आवेदन-2075
उर्दू के लिए आवेदन- 497

मध्य विद्यालय के लिए आवेदन (कक्षा 6-8)
हिन्दी – 200
गणित – 128
संस्कृत – 133
अंग्रेजी – 78
सामाजिक विज्ञान- 70
उर्दू – 36

नियोजन के लिए सेल का हुआ गठन
प्रारंभिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षक नियोजन के लिए नियोजन सेल का गठन किया गया है। इसमें दो अधिकारी और दो लिपिक को रखा गया है। अभ्यर्थियों को पूछताछ और संबंधित जानकारी के लिए इन्हें अधिकृत किया गया है। साथ ही जिला शिक्षा विभाग ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के फोन नंबर भी दिए हैं
पूनम कुमारी ,कार्यक्रम पदाधिकारी डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान, फोन नंबर- 9973109926
आजाद चंद्रशेखर घोष डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय,फोन नंबर- 9661902476
पुंजय कुमार लिपिक डीपीओ स्थापना, फोन नंबर- 9394556358
अनुज कुमार लिपिक डीपीओ स्थापना, फोन नंबर- 8540839395

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका.. एक और विधायक का विकेट गिरा.. जानिए पूरा मामला

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है । पहले स्पीकर की कुर्सी गई.. फिर फ्लोर टेस्ट…