
बिहार में नियोजित शिक्षकों को बहुत बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. समान काम के लिए समान वेतन की मांग करने वाले नियोजित शिक्षकों को भले ही समान वेतन को लेकर पेंच फंसा है. लेकिन अब सरकार मध्य से माध्यमिक स्कूलों में नियोजित शिक्षकों को हेड मास्टर बनाने जा रहा है.
हेडमास्टर बनेंगे नियोजित शिक्षक
नियोजित शिक्षकों को इन स्कूलों में हेड मास्टर नहीं बनाया जाता है. हाल ही में घोषित नियमावली में इसका प्रावधान किया गया था. हालांकि, उसकी प्रक्रिया अभी तक निर्धारित नहीं की जा सकी थी. फिलहाल शिक्षा विभाग इसकी प्रक्रिया तय करने को फाइनल टच देने जा रहा है. इस संदर्भ में निर्णय लेने के लिए सचिवालय में उच्चाधिकारियों की विशेष मीटिंग बुलायी है.
प्रक्रिया पर मंथन बाकी
दरअसल,नियोजित शिक्षकों हेडमास्टर कैसे बनाया जाय.. अनुभव के आधार पर अथवा लिखित परीक्षा लेकर अथवा इसका कोई और तरीका हो.. इसे लेकर मंथन चल रहा है . प्रदेश के कुल 22 हजार से अधिक सरकारी विद्यालयों में हेड मास्टर के पद खाली है. सरकार इन स्कूलों की प्रशासनिक बेहतरी के लिए भरने जा रही है. इनमें करीब 18 हजार से अधिक पद केवल मध्य विद्यालयों में खाली है.