बिहार में भ्रष्ट अफसरों पर लगातार एक्शन हो रहा है। लेकिन जब पूरा समाज ही भ्रष्टाचार के दलदल में फंसा हो तो कोई कानून क्या कर लेगा। जिन शिक्षकों पर बच्चों में संस्कार देने का दायित्व होता है। वही टीचर अगर करप्शन करते हैं तो वो बच्चों को रिश्वत ना लेने या सुचारिता की बात कैसे सीखा सकते हैं । सोशल मीडिया पर बिहार के एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो अंडा चोरी करते दिख रहे हैं। जिस पर खूब सारे कमेंट भी आ रहे हैं ।
वीडियो में क्या है
वीडियो में दिख रहा है कि मिडिल स्कूल के प्रिसिंपल अंडा चोरी कर रहे हैं। जो अंडे स्कूल में बच्चों को के बीच बांटे जाने के लिए आया था वो अंडे वो झोले में भरकर घर ले कर चले जाते हैं । ये वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है।
शिक्षा विभाग का एक्शन
सोशल मीडिया पर अंडा चोर प्रिंसिपल का वीडियो वायरल होने पर एजुकेशन डिपार्टमेंट भी जागा। शिक्षा विभाग ने जब सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच कराई तो प्रिंसिपल द्वारा अंडे की चोरी की बात सही पाई गई. जिसके बाद शिक्षा विभाग ने आरोपी प्रिंसिपल पर एक्शन लिया है ।
इसे भी पढ़ें-CM नीतीश ने टीचरों ने नियोजित शिक्षकों पर कसा शिकंजा.. जानिए कैबिनेट की बैठक में क्या हुआ फैसला
क्या है मामला
दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है । वो वीडियो 12 दिसंबर का बताया जा रहा है । अंडा चोरी करते जो प्रिंसिपल दिख रहा है। उनका नाम सुरेश सहनी है । सुरेश सहनी वैशाली जिले के लालगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय रिखर में प्रिंसिपल पद पर तैनात हैं। वीडियो में दिख रहा है कि मिडिल स्कूल रिखर के हेडमास्टर सुरेश सहनी मिड मिल में बच्चों को बांटने के लिए जो अंडे आए थे वो अंडे वो झोला में भरकर घर ले जाते हुए दिखे।
इसे भी पढें- ठंड ने तोड़ा 8 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, जानिए बिहार में कब तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड
अभिभावकों ने किया हंगामा
आरोपी प्रिंसिपल के अंडा चोरी का वीडियो वायरल जैसे ही वायरल हुआ और अभिभावकों को जैसे ही पता चला कि मिड डे में बच्चों को बांटे जाने वाले अंडे की चोरी हो रही है तो बड़ी संख्या में पैरेंट्स स्कूल पहूंचे और हंगामा करने लगे। हंगामा की बात जिला शिक्षा अधिकारी तक पहुंच गया ।
इसे भी पढ़िए-नालंदा DM का आदेश, बिहारशरीफ में चलेगा बुलडोजर.. जानिए कहां-कहां
प्रिंसिपल पर दर्ज होगा FIR
शिक्षा विभाग ने आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ एक्शन लिया है । शिक्षा विभाग ने आरोपी प्रिंसिपल को शो कॉज नोटिस भेजा है। जिसमें पूछा गया है कि एजुकेशन विभाग और सरकार की छवि खराब करने के आरोप में उनपर कार्रवाई क्यों ना की जाए। साथ ही विभाग ने मामले में FIR दर्ज कराने की बात कही है.
प्रिंसिपल की सफाई
इस मामले में आरोपी प्रिंसिपल सुरेश सहनी से जब नालंदा लाइव ने पूछा तो उन्होंने सभी आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया। लेकिन जब नालंदा लाइव ने वो वायरल वीडियो दिखाया तो उन्होंने कहा कि झोले में जो अंडे उन्होंने लिया था वो अपने पास नहीं रखे, बल्कि रसोइया को दे दिए थे. इस मामले में रसोइया ने कहा कि अंडे ऑफिस में रख दिए गए थे.
बिहार: वैशाली में लालगंज के रिखर माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें हेडमास्टर बच्चों को मिलने वाले मिड डे मील के अंडे चोरी करते नजर आ रहे है. इसका खुलासा तब हुआ जब एक शख्स ने उनका अंडे चुराने का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया.जिसके बाद… pic.twitter.com/lMML9G9YeH
— NDTV India (@ndtvindia) December 18, 2024