अगर आप जंगल में जा रहे हैं। बीच जंगल में आपको एक कार खड़ी दिखाई दे। उसके दोनों गेट खुले हों। कार में कोई शख्स ना हो। तो आप क्या करेंगे। जाहिर सी बात है डर जाएंगे। लेकिन इस खबर को पढ़ने के बाद आप डरेंगे नहीं बल्कि आप मालामाल बन सकते हैं ।क्योंकि एक लावारिश खड़ी इनोवा कार से इनकम विभाग की टीम को 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए कैश मिले हैं। चौंक गए ना आप। ये कोई मजाक नहीं है । बल्कि ये 100 फीसदी सच ख़बर है । ऐसा ही हुआ है । जंगल में खड़ी इनोवा कार से इनकम विभाग की टीम को 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश बरामद हुआ है।
क्या है मामला
मामला मेंडोरी जंगल का है । जहां खड़ी एक इनोवा कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए कैश भी बरामद हुए हैं। सोने की कीमत करीब 40 करोड़ 47 लाख रुपए आंकी गई है। अब तक ये सामने नहींआया है कि ये सोना और कैश किसका है।
रियल एस्टेट कारोबारियों पर शक
दरअसल, आयकर विभाग की रियल एस्टेट कारोबारियों पर लगातार रेड मार रही है । बताया जा रहा है कि ये पैसे और गोल्ड भी किसी रिएल इस्टेट कारोबारी की होगी जो इनकम टैक्स की रेड से बचाने के लिए अपनी कार को बीच जंगल में छोड़ दिया ।
कहां का है मामला?
मामला मध्यप्रदेश के भोपाल का है । जहां मेंडोरी के जंगल में लावारिस हालत में एक इनोवा कार मिली।इनकम टैक्स विभाग के अफसरों की टीम उस कार के पास पहुंची। टीम के साथ जो पुलिस आई थी । उसने अपने रायफल के बट से कार का कांच तोड़ा और गेट खोलकर बैग निकाले गए। इन बैग में भारी मात्रा में कैश और गोल्ड मिला।
खुली रह गई आंखे
सर्चिंग के दौरान जब कार में रखे बैग को खोला गया तो इनकम विभाग टीम के अफसरों की आंखे फटी की फटी रह गई। सारे लोग अचरच में पड़ गए । बैग में सिर्फ गोल्ड ही गोल्ड और कैश ही कैश थे। फिर उनकी गिनती के लिए मशीन लाई गई । जब इन नोटों को गिना गया तो 11 करोड़ कैश मिले और 52 किलो सोना मिला । जिसकी कीमत 47 करोड़ से भी ज्यादा है