
अमेरिका ने इराक में लगातार दूसरे दिन हवाई हमला किया है. हमले में अबतक की 6 लोगों के मारे जाने की खबर है. शुक्रवार को हुए हमले में अमेरिका ने ईरान के टॉप मिलिट्री जनरल कासिम सुलेमानी को बगदाद में मार गिराया था. शनिवार को हुआ ये हमला बगदाद के उत्तर इलाके में ताजी रोड के पास हुआ है.
Air strikes target Iraqi militia convoy north of Baghdad, killing six people, an Iraqi army source says: Reuters https://t.co/BuAO3ffqfd
— ANI (@ANI) January 3, 2020
शुक्रवार को भी हुआ था हवाई हमला
इससे पहले शुक्रवार को अमेरिका ने बगदाद हवाई अड्डे पर मिसाइल से हमला किया था। जिसमें ईरान के सेना प्रमुख कासिम सुलेमानी सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी।
ईरान ने अमेरिका को दी धमकी
सुलेमानी के मारे जाने पर ईरान भड़क गया है और उसने अमेरिका को धमकी दी है। ईरान का कहना है कि अमेरिका को इस दुस्साहस की भारी कीमत चुकानी होगी।
ट्रंप ने कार्रवाई को सही बताया
अमेरिकी राष्ट्रपति ने हवाई हमले की कार्रवाई को सही करार दिया है । डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान के कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी को वर्षों पहले ही मार गिराना चाहिए था. साथ ही कहा कि अमेरिका ने ईरान के सुलेमानी के खिलाफ शुक्रवार को कार्रवाई युद्ध खत्म करने के लिए की न कि युद्ध को शुरू करने के लिए।
US President Donald Trump: We took action last night to stop a war, not to start a war. I've deep respect for Iranian people. We do not seek regime change, however Iranian regime's aggression in the region including use of proxy fighters to destabilise its neighbours must end now pic.twitter.com/EBSoKcu9mF
— ANI (@ANI) January 3, 2020
ट्रंप ने ईरान को दी धमकी
डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि अमेरिका अपने नागरिकों की सुरक्षा के प्रति सतर्क है और यदि ईरान ने किसी भी नागरिक को नुकसान पहुंचाया तो जो भी कार्रवाई करनी पड़ी उसके लिए वो तैयार है.