अनंत सिंह को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आज दिल्ली से बाढ़ आएंगी ‘लेडी सिंघम’

0

बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) को दिल्ली से बाढ़ लाया जाएगा. इसके लिए बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह खुद दिल्ली पहुंच गई हैं । लिपि सिंह और दानापुर के एएसपी अशोक मिश्रा इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे हैं. बिहार पुलिस आज अनंत सिंह को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पटना आएगी.

साकेत कोर्ट में होगी पेशी
बाहुबली विधायक अनंत सिंह को आज फिर दिल्ली के साकेत के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अर्चना बेनीवाल की कोर्ट में पेश किया जाएगा और फिर ट्रांजिट रिमांड पर बिहार भेजा जाएगा. इससे पहले शुक्रवार को अनंत सिंह ने दिल्ली की साकेत कोर्ट (Saket Court)में सरेंडर (Surrender) किया था. जिसके बाद अदालत ने अनंत सिंह को
एक दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया है.

पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहे अनंत
आपको बता दें कि अनंत सिंह के पैतृक गांव लदमा में छापेमारी हुई थी. इस दौरान बाहुबली विधायक के आवास से आधुनिक हथियार एके-47 और भारी संख्या में कारतूस समेत हैंड ग्रेनेड भी बरामद हुआ था. इस मामले में पुलिस ने विधायक के कई करीबियों को दबोचा था. आर्म्स एक्ट मामले में वो पिछले कुछ दिनों से फरार चल रहे थे. बीते 16 अगस्त को मामला दर्ज होने के बाद से ही उनकी गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस छापेमारी कर रही थी, लेकिन लगातार वो पुलिस को चकमा देते रहे। आखिरकार दिल्ली की अदालत में सरेंडर कर दिया . लेकिन बड़ा सवाल ये है कि इतनी पुलिसिया सख्ती के भी बाहुबली विधायक पटना से दिल्ली पहुंच गए और किसी को भनक तक नहीं लगी.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…