नालंदा में फर्जी IAS अफसर गिरफ्तार, थानेदार पर झाड़ रहा था रौब

0

आपने फिल्मों में तो कई बार नकली IAS अफसर देखे होंगे. लेकिन नालंदा में सही में नकली IAS को गिरफ्तार किया गया है . वो थानेदार पर रौब झाड़ रहा था . गिरफ्तार युवक छपरा जिला का रहने वाला है

क्या है पूरा मामला
नालंदा जिला के बेन थाना में एक नौजवान आया और खुद को IAS अफसर बताया. उसने कहा कि वो साल 2015 बैच का IAS अधिकारी है. वो एक केस के सिलसिले में पैरवी कराना चाह रहा था. जब थानेदार ने ऐसा करने से मना किया तो उसने अपना रौब दिखाया.

पैसों के लेनदेन का मामला
स्मार्ट सा दिखने वाला युवक की बातों में शुरुआत में तो पुलिस वाले भी आ गए. पुलिस वालों ने उससे पूछा तो उसने बताया कि खेदुबिगहा गांव स्थित बीएड कालेज का वाइस प्रेसिंडेट भी है. जिसमें रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है. जिसके बाद पुलिस को शक हो गया कि कोई IAS अफसर किसी निजी कॉलेज का वाइस प्रेसिडेंट कैसे हो सकता

थानेदार ने आईकार्ड मांगा
वेन थाना की थानेदार पिंकी प्रसाद को जब शक हुआ तो उसने आरोपी से आईकार्ड की मांग की. आईकार्ड की जांच की गई तो फर्जी निकला।जिसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ करना शुरू कर दिया. तब पता चला की फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर कईयों को चूना लगा चुका है.

छपरा का रहने वाला है शख्स
आरोपी युवक का नाम कुमार अभिषेक है और छपरा के एकमा का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि फर्जी आईकार्ड बनाकर वो खुद को आईएएस अधिकारी बताया और कई को चूना लगा चुका है

पुलिस ने किया गिरफ्तार
वेन थाना पुलिस ने इसकी जानकारी अपने वरीय अधिकारियों को दी. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. नालंदा के एसपी निलेश कुमार ने बताया कि युवक खुद को आईएएस बताते हुए पुलिस पदाधिकारी पर अपने पक्ष में काम करने का दबाव बना रहा था। जांचोपरांत उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बेन थाने में युवक पर सुसंगत धरा के तहत एफआईआर दर्ज की गई।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…