
बिहार में एक बड़ा हादसा टल गया. इंटरसिटी एक्सप्रेस में आग लगने की वजह से यात्रियों में अफरातफरी मच गई. जिसके बाद यात्रियों ने जान बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूद गए.
हादसे का शिकार हुई बांका इंटरसिटी
राजेंद्रनगर टर्मिनल से चलकर बांका जा रही 13242 डाउन इंटरसिटी जैसे ही नाथनगर पहुंची उसके जनरल कोच में आग लग गई जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। यात्री अपनी जान बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूद पड़े। किसी तरह ड्राइवर ने ट्रेन को नाथनगर स्टेशन पर रोका। ट्रेन के जनरल कोच में लगी आग ने देखते ही देखते अन्य कोच की तरफ भी बढ़ने लगी। पूरे कोच में धुआं भर गया। कई यात्री बड़ी घटना से आशंकित होकर चलती ट्रेन से कूद गए। करीब 45 मिनट तक ट्रेन नाथनगर में खड़ी रही।
बिजली बोर्ड में लगी थी आग, पंखे और बल्ब राख
ट्रेन में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है । लगातार बारिश होने के कारण ट्रेन की छत से बारिश का पानी शौचालय के पास लगे बिजली बोर्ड में आ गया था। इस कारण बोर्ड से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते कोच के गई पंखे जल गए।