बिहारशरीफ के उप मेयर की कुर्सी गई, किसने बिगाड़ा ‘खेल’ जानिए

0

बिहारशरीफ नगर निगम की उपमहापौर फूल कुमारी काफी जद्दोजहद के बाबजूद भी अपनी कुर्सी नहीं बचा पाईं. उनके खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया है।

फूल पर नहीं रहा विश्वास
बिहार शरीफ की उपमेयर फूल कुमारी के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर नगर निगम के सभागार में पार्षदों की विशेष सत्र बुलाई गयी. जिसमें महापौर वीणा कुमारी की उपस्थिति में पहले अविश्वास प्रस्ताव पर बहस हुई और उसके बाद वोटिंग की गई जिसमें वो हार गईं

विरोध में पड़े 27 वोट
नगर निगम की विशेष बैठक में 46 में से 44 वार्ड पार्षद शामिल हुए। जिसमें 27 ने प्रस्ताव के सर्मथन में और फूल कुमारी के विरोध में वोट किया। जबकि 8 पार्षदों ने फूल कुमारी में विश्वास जताते हुए प्रस्ताव के विरोध में वोट डाले। वहीं, 9 पार्षदों के वोट रद्द कर दिए गए

कौन 2 पार्षद शामिल नहीं हुए
विशेष सत्र में कुल 46 पार्षदों में से 44 ही मौजूद थे जबकि वार्ड संख्या 7 की रिंकी देवी और वार्ड संख्या 30 की सुशीला देवी बैठक में शामिल नहीं हुई ।

उपमेयर के पति पर गम्भीर आरोप
दरअसल, ये प्रस्ताव उप मेयर फूल कुमारी के पति शंकर कुमार की नगर निगम में बढ़ती दखलंदाजी के खिलाफ लाया गया था। उनपर मनमानी करने और नगर निगम को राजनीति का अड्डा बनाने का आरोप है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि पूरा खेल सरकारी पैसों में बंदरबांट का है। सामानों की खरीदारी में बड़े पैमाने पर कमीशनखोरी का धंधा चल रहा है। 100 रुपए के सामान को 500 रुपये में खरीदा जा रहा है।

अब क्या होगा
आपको बता दें कि नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल की अनुपस्थिति में नालन्दा के जिलाधिकारी योगेंदर सिंह ने समाहर्ता नौशाद अहमद को इसकी जिम्मेदारी सौंपी थी. उनकी उपस्थिति में मतदान सम्पन्न हुआ।अब इस प्रस्ताव को राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा बाद राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 28 दिनों के भीतर नए उपमेयर का मतदान कराया जायेगा । लेकिन इतना तो साफ है कि अविश्वास प्रस्ताव के दौरान पैसों का खेल खूब चला है

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका.. एक और विधायक का विकेट गिरा.. जानिए पूरा मामला

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है । पहले स्पीकर की कुर्सी गई.. फिर फ्लोर टेस्ट…