
नालंदा पूरे देश में लोकसभा चुनाव खत्म हो गया है. नालंदा लोकसभा सीट पर जदयू के कौशलेंद्र कुमार और हम के अशोक कुमार आजाद के साथ सभी 35 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है. कौन नालंदा का सांसद बनेगा ये तो 23 मई को होने वाली मतगणना के बाद ही पता चलेगा. लेकिन इतना तो तय है कि मुकाबला काफी टक्कर का है. नालंदा लोकसभा सीट पर इस बार वोटरों में जोश देखने को नहीं मिला. महज पचास फीसदी मतदाता ही मताधिकार का उपयोग किए. जो काफी चिंता का विषय है.
कहां कितनी वोटिंग हुई
नालंदा लोकसभा सीट पर 54.38 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. नालंदा में सबसे ज्यादा वोटिंग हिलसा विधानसभा क्षेत्र में हुआ. हिलसा विधानसभा क्षेत्र में 56.58 फीसदी मतदान हुआ है. जबकि सबसे कम इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र में हुआ है. इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र में 52.77 फीसदी मतदान हुए हैं. इसके अलावा
अस्थावां -53.86 फीसदी
बिहारशरीफ- 55.49 फीसदी
राजगीर- 53.31 फीसदी
नालंदा- 54.40 फीसदी
हरनौत- 53.86 फीसदी