![](https://www.nalandalive.com/wp-content/uploads/2018/05/tejpratap_baba_ramdev-e1526043177567.jpg)
योग गुरु बाबा रामदेव आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मिलने के लिए पटना में उनके आवास 10 सर्कुलर रोड पहुंचे। लालू यादव का पूरा परिवार बाबा रामदेव के स्वागत में खड़ा रहा। बाबा रामदेव सबसे पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का हालचाल जाना। उन्होंने लालू यादव के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान बाबा रामदेव ने उन्हें योग करने की भी सलाह दी। इसके बाद बाबा रामदेव ने तेजप्रताप यादव को उन्हें शादी की बधाई दी और आशीर्वाद दिया। इस मौके पर बाबा रामदेव ने तेजप्रताप यादव को शादी की गिफ्ट भी दी। योग गुरु ने एक चेन निकाला और फिर उसे अपने हाथों से तेजप्रताप यादव के गले में पहनाया। कुछ देर तक लालू आवास पर रुकने के बाद बाबा रामदेव यहां से निकले और चंद्रिका राय के आवास पर गए। उन्होंने वहां तेजप्रताप यादव की होने वाली दुल्हनियां को भी आर्शीवाद दिया और उन्हें भी गिफ्ट दिया। उधर, तेजप्रताप यादव ने बाबा रामदेव के आने पर खुशी जताई। तेजप्रताप ने कहा कि जीवन के अगले पड़ाव से पहले बाबा रामदेव जी का आशीर्वाद मिला। उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम में से कुछ क्षण हमारे लिए निकालकर आए इसके लिए पूरा परिवार उनके प्रति कृतज्ञ है। आपको बता दें कि योग गुरु बाबा रामदेव बिहारशरीफ में आयोजित तीन दिवसीय योग शिविर में हिस्सा लेने के बाद आज पटना पहुंचे थे। योग गुरु बाबा रामदेव के योग शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने लोगों को योग के जरिए निरोग रहने का मंत्र दिया था।
![](http://nalandalive.com/wp-content/uploads/2018/05/tejpratap_baba_ramdev1-300x225.jpg)