
बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा खासे परेशान हैं। इन परेशानियों से पीछा छुड़ाने लिए उन्होंने नायाब तरीका अपनाया है । शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा जनता से पीछा छुड़ाने के लिए पोस्टर का सहारा ले रहे हैं. शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने अपनी सरकारी आवास के गेट पर ऐसा इश्तेहार चस्पा किया है जिसे राजनीतिक गलियारी में सरगर्मी तेज हो गई है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, इन दिनों स्कूलों में एडमिशन चल रहा है । ऐसे में लोग उनके पास अपने बच्चों के एडमिशन की सिफारिश लेकर पहुंचते हैं। जिससे वो परेशान हो गए हैं। इस वजह से शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने सरकारी आवास के गेट पर पोस्टर चस्पा करवाया है। जिसमें लिखा है कि कोई व्यक्ति किसी स्कूल में नामांकन को लेकर सिफारिश न करवाए .साथ ही पोस्टर में यह लिखा है कि मदद मांग कर शर्मिंदा न करें. आपको बता दें कि स्कूलों में नामांकन को लेकर लगातार लोग शिक्षा मंत्री से पैरेवी करवाने पहुंच जाते हैं. जिससे आजीज होकर उन्होंने ये इश्तेहार गेट के बाहर चस्पा करवाया है. लेकिन देखना होगा कि मंत्री जी की ये पहल कितनी कारगर साबित होती है.