आखिर क्यों कल्याण बिगहा के सैंकड़ों लोग पहुंचे सीएम आवास.. जानिए

0

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक गांव कल्याण बिगहा के सैंकड़ों लोग पटना में सीएम आवास पहुंचे।मुख्यमंत्री के गांव के सैंकड़ों लोगों के एक साथ पहुंचने की खबर सुनते ही अधिकारियों के हाथ-पांव फुल गए। सबको लगा कि आखिर क्या हो गया है? क्यों एक साथ इतने लोग सीएम नीतीश कुमार से मिलना चाहते हैं ? दरअसल, ये सभी लोग पटना के 7 सर्कुलर स्थित मुख्यमंत्री आवास सह कार्यालय पहुंचे. कल्याण बिगहा के लोगों ने नालंदा जिले के जिलाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक के खिलाफ मौजूद अधिकारियों से शिकायत की. उसके बाद कुछ ग्रामीणों को एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास ले जाया गया. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने जिले के डीएम और एसपी के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिकायत की।

क्या है नीतीश के गांव वालों की शिकायत

ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रैक्टर चोरी की शिकायत पुलिस में किये जाने के एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद स्थानीय पुलिस कुछ नहीं कर रही है. जिले के वरीय अधिकारियों से शिकायत किये जाने के बावजूद कोई नतीजा नहीं निकला. इसके बाद कल्याण बिगहा के लोगों के सब्र का बांध टूट गया और वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने का फैसला किया। मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद अब लोगों को उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही इंसाफ मिल जाएगा

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…