अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव के मेहंदी की रस्म के दौरान बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जमकर डांस किया। इस दौरान हरियाणवी रागिनी डांसर सपना चौधरी के गाने पर जमकर झूमे। तेजस्वी यादव काला चश्मा पहनकर डांस फ्लोर पर जमकर मस्ती की। इस दौरान लालू यादव की बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा यादव भी डांस करती दिखी। लालू यादव का पूरा परिवार मौजूद था ।
आपको बता दें कि 12 मई को तेजप्रताप यादव की शादी ऐश्वर्या राय से होगी। शादी में शरीक होने के लिए लालू यादव को तीन का परोल मिला है और वो आज शाम पटना पहुंचेंगे।