
अभी अभी एक खबर राजगीर से आ रही है। जहां मैट्रिक की परीक्षा देने आए परिक्षार्थियों पर लाठीचार्ज किया गया है। जिसमें एक परीक्षार्थी का सर फट गया है । जबकि कुछ छात्रों को चोटें आई है ।
क्या है पूरा मामला
बिहारशरीफ के पीएल साहू 10+2 हाईस्कूल के मैट्रिक का सेंटर पीटीजेएम कॉलेज राजगीर में पड़ा है । इसी सिलसिले में परिक्षार्थी राजगीर में रह रहे हैं। बताया जा रहा है कि आज सुबह यानि रविवार की सुबह छात्र कुंड में स्नान करने गए थे। रविवार की सुबह होने की वजह से कुंड में स्नान करने वालों की भीड़ थी। इसी दौरान एक पंडा आया और लाठी भांजने लगा।
इसे भी पढ़िए-नालंदा के नए एसपी को सीधी चुनौती, लूटपाट का विरोध करने पर युवक को मारी गोली
भगदड़ की स्थिति बन गई
पंडा के लाठी भांजने की वजह से अफरातफरी का माहौल बन गया। लोग भागने लगे। इस दौरान शंकर कुमार नामक एक परीक्षार्थी का सर फट गया। जबकि उसके और दोस्तों को चोटें आई। शंकर को आननफानन में अंबेडकर चौक स्थित टूरिस्ट चिकित्सा केंद्र लाया गया। जहां उनका मरहम पट्टी किया गया। टूरिस्ट चिकित्सा सेंटर के संचालक डॉक्टर विनोदानंद शर्मा का कहना है कि सिर में चोट ज्यादा लगने की वजह ब्लड ज्यादा बह गया है और सूजन आ गया है । लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है । शंकर कुमार के अलावा जिन छात्रों को चोटें लगी है उसमें उसका दोस्त शेखर कुमार,नीतीश कुमार,निरोज कुमार, और गुलशन कुमार हैं ।