
नालंदा जिला के एक गांव में पेड़ से लटका एक युवक का शव मिला है । युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. युवक की पहचान चंडी थाना सतनाग गांव के ही बबलू पासवान के रूप में की गयी है.
शराब माफिया पर हत्या का शक
परिजनों का आरोप है कि गांव के खंधे में आसपास के इलाके के शराब माफिया काफी एक्टिव हैं, बबलू पासवान इसका बार बार विरोध करता था। कई बार इसकी सूचना पुलिस को भी दिया था। इसी बात की खुन्नस में शराब माफिया ने शुक्रवार की रात 10 बजे के करीब बबलू को फोन कर बुलाया और हत्या करने के बाद शव को पेड़ से लटका दिया, ताकि यह हत्या आत्महत्या प्रतीत हो.
तमिलनाडु में नौकरी करता था बबलू
बबलू पासवान तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक ऑटो कंपनी में काम करता था. वो एक महीने पहले ही अपने गांव आया था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया ये मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. लेकिन परिजनों की शिकायत के बाद हत्या के एंगल से भी पुलिस मामले की जांच कर रही है ।