आवास और जाति प्रमाण पत्र बनाने के बदले घूस लेने की तस्वीर वायरल

0

आवास जाति, आय प्रमाणपत्र बनाने में घूस लेने की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । ये तस्वीर शेखपुरा जिला के बरबीघा आरटीपीएस सेंटर का है । बताया जा रहा है कि आरटीपीएस काउंटर पर प्रमाणपत्र देने के नाम पर उदय कुमार नामक कर्मी द्वारा जबरदस्त वसूली की जाती है।

क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि उदय कुमार बगैर नजराना लिए किसी को प्रमाणपत्र नहीं देता। इसी क्रम में एक व्यक्ति से नजराना लेने के क्रम में ये फोटो खींच ली गई है। उधर इस संबंध में पूछे जाने पर उदय कुमार ने कहा कि उनके द्वारा किसी प्रकार की रिश्वत का पैसा नहीं लिया जाता। इस तरह के झूठा आरोप लगाया गया है। इस संबंध में अंचल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि उनके संज्ञान में इस तरह की कोई बात नहीं आई है। इस तरह की बात सामने आने पर इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि आरटीपीएस काउंटर पैसा देकर प्रमाणपत्र बनाने का मामला जगजाहिर है और वहां का दलालों का कब्जा बताया जा रहा है। लोग यह भी बताते हैं कि तत्काल सेवा लेने पर मोटी रकम की वसूली कर प्रमाणपत्र बना दिया जाता है अन्यथा उसे काफी परेशान किया जाता है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In शेखपुरा

Leave a Reply

Check Also

बिहार के नालंदा,गया समेत 6 जिलों को मोदी सरकार का तोहफा.. जानिए कहां खुलेगा..

केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार वासियों को बड़ा तोहफा दिया है। मोदी सरकार ने ममता बनर्जी की …