नालंदा में खाद घोटाला.. 34 दुकानदारों पर गिरी गाज.. जानिए किस-किस के लाइसेंस रद्द

0

नालंदा जिला में उर्वरक घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई है. खाद घोटाला के आरोप में जिले के 34 खाद दुकानदार पर गाज गिरी है. जिसमें 11 दुकानदार का लाइसेंस को रद्द कर दिया है. जबकि 8 दुकानदारों के लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, 15 दुकानदारों पर कार्रवाई की सिफारिश की गई है. इनपर खाद की कालाबाजारी करने का आरोप है ।

क्या है पूरा मामला
दरअसल, भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के मुताबिक खाद बिक्री को लेकर नियम जारी किए गए थे. जिसके मुताबिक आधार कार्ड के आधार पर किसानों को खाद देने के लिए कहा गया था ताकि खाद की कालाबाजारी न हो सके. लेकिन इन दुकानदारों ने नियम कानून को ताक पर रखकर खाद की कालाबाजारी कर दी. जिसके मुताबिक इन दुकानदारों ने 20 किसानों को ही 198 टन खाद बेच डाली.

1 आधार कार्ड पर 26 टन खाद
इन कालाबाजारियों ने एक ही आधार कार्ड पर कई टन खाद बेच डाला. एक आधार कार्ड पर किसी ने 9 टन तो किसी ने 26 टन खाद बेच डाली. जबकि अगर खेती बाड़ी की बात करें तो एक बिगहा में 4-5 किलो यूरिया की खपत होती है.

34 खाद विक्रेता डिफॉल्टर मिले
नालंदा जिला में 34 खाद विक्रेता डिफॉल्टर पाए गए. जिसमें साल 2019-20 में 15 और साल 2020-21 में 19 दुकानदार डिफॉल्टर पाए गए हैं. जिसमें कुछ का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. बाकियों पर कार्रवाई की जा रही है.

किस- किस दुकानदार का लाइसेंस रद्द
1. विस्कोमान केएसके बिहारशरीफ
2. माहुरी पंचायत पैक्स लिमिटेड सिलाव
3. संगम ट्रेडर्स सिलाव
4. विस्कोमान केएसके हरनौत
5. रमण खाद भंडार नेहुसा हरनौत
6. प्रकाश खाद भंडार शेखपुरा चंडी
7. पुरुषोत्तम खाद भंडार हिलसा
8. कृषक केंद्र हिलसा
9. कृषि संसार हिलसा
10. कृषि कुंज हिलसा
11. नालंदा ट्रेडर्स हिलसा
———————–
किन-किन दुकानदारों के लाइसेंस निलंबित
1. रामाश्रय ट्रेडर्स तुलसीगढ़ चंडी
2. झिल ट्रेडिंग छबिलापुर राजगीर
3. श्रीकृष्ण एग्रो क्लीनिक रहुई
4. संतोष खाद भंडार भंडारी रहुई
5. एलईबीएल दीपनगर बिहारशरीफ
6. सुजीत ट्रेडर्स सोयवापर अस्थावां
7. गणपति ट्रेडर्स बिंद
8. अकौना पैक्स, अकौना बेन
————————–
इन दुकानदारों पर भी गिरेगी गाज
1. भगवान बुद्ध फर्टिलाइजर लिमिडेट बिहारशरीफ
2. श्रीकृष्ण ट्रेडर्स साठोपुर बिहारशरीफ
3. शंकर खाद भंडार बाजार समिति बिहारशरीफ
4. बुद्ध विहार केएसएसएसएस लिमिटेड
5. सुमन खाद भंडार रामचंद्रपुर बिहारशरीफ
6. मां तारा ट्रेडर्स रामचंद्रपुर बिहारशरीफ
7. विकास खाद भंडार मेघी नगवां दीपनगर
8. सृष्टि इंटरप्राइजेज माधोपुर चंडी
9. संटू ट्रेडर्स माधोपुर चंडी
10. मां अम्बे ट्रेडर्स माधोपुर चंडी
11. विजय खाद भंडार, मलावां सरमेरा
12. शशि खाद भंडार तेल्हाड़ा एकंगरसराय
13. कचहरिया केएसएसएसएस लि कचहरिया
14. निशांत खाद भंडार हरनौत
15. किसान खाद भंडार अस्थावां

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

बिहारशरीफ से गया जा रही थी बस.. करंट लगने से 4 लोगों की मौत.. जानिए पूरा मामला

एक बड़ी और दुखद खबर नवादा से आ रही है। जहां बिजली की तार की चपेट में आने से चार बस यात्रिय…