अच्छी खबर- ‘स्मार्ट’ बनेगा बड़ी दरगाह का मखदूम तालाब

0

बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी बनने वाला है । ऐसे में बड़ी दरगाह के मखदूम तालाब को भी स्मार्ट बनाने का काम भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा । डीएम डॉ. त्यागराजन एस मोहनराम ने अधिकारियों के साथ रविवार को तालाब का निरीक्षण किया। डीएम ने अधिकारियों को तालाब में गिरने वाले नाले के पानी को बंद कर नया नाला बनाने और तालाब के पश्चिम और उत्तर साइड में सड़क बनाने का आदेश दिया। इसपर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। ईद त्योहार से पहले काम पूरा करने का आदेश दिया।

तालाब से लोगों की आस्था जुड़ी है। ईद के समय में बाबा मखदूम शेखशर्फउद्दीन अहमद यहिया मनेरी  के मजार पर आने वाले श्रद्धालु तालाब में स्नान करते हैं। उनका मानना है कि इस तालाब में स्नान करने से बहुत सारी बीमारियां दूर हो जाती हैं। कुछ लोग तालाब में कपड़ा भी धोते हैं। इसी के मद्देनजर डीएम ने तालाब के पास एक बड़ा हौज भी बनाने का आदेश दिया है। जिसमें एक साथ दर्जनों लोग कपड़ा धो सकें । तालाब सिर्फ नहाने के काम आएगा।निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्थानीय लोगों से बात की और सीढ़ियों का सौंदर्यीकरण कतनी के लिए कार्यपालक अभियंता डूडा और पीएचईडी को कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया। मौके पर सैफउद्दीन फिरदौसी(पीर साहब), नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल,  डीसीएलआर राकेश गुप्ता और दूसरे लोग मौजूद थे।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…