चीन ने भारतीय सीमा पर किया हमला, कर्नल समेत तीन जवान शहीद

0

भारत-चीन सीमा विवाद अब बड़े तनाव में तब्दील होता जा रहा है। लद्दाख की गालवान वैली में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इसमें भारत के एक कर्नल और दो जवान शहीद हो गए। भारत-चीन सीमा पर 53 साल यानी 1967 के बाद ऐसे हालात बने हैं, जब भारत के जवानों ही शहादत हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प डी-एक्सकेलेशन की प्रोसेस के दौरान हुई। डी-एक्सकेलेशन के तहत दोनों देशों की सेनाएं तनाव कम करने की कोशिश में हैं।

राजनाथ सिंह ने बुलाई इमरजेंसी बैठक
लद्दाख में चीनी सेना के हमले में भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इमरजेंसी बैठक बुलाई. जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और तीनों सेना के प्रमुख शामिल थे. साथ ही बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्री इस बारे में प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी देंगे ।

1967 में भी ऐसा ही टकराव हुआ था
11 सितंबर 1967 को सिक्किम के नाथू-ला में भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इसके बाद 15 सितंबर 1967 को भी झड़प हुई। विवाद अक्टूबर 1967 में जाकर थमा था। चीन ने तब दावा किया था कि नाथू ला में झड़प के दौरान उसके 32 सैनिक मारे गए थे। वहीं, भारत के 65 सैनिक शहीद हुए थे। वहीं, चो ला झड़प में भारत के 36 जवान शहीद हुए थे।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…