
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाला सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे बिहार के नालंदा जिला से गिरफ्तार किया गया है । पुलिसवाले ने सीएम योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की धमकी दी थी.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, आरोपी सिपाही ने फेसबुक पोस्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की धमकी दी थी. आरोपी पुलिस वाले का नाम तनवीर खान है और वो उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला के दिलदार नगर थाना के रकसदा गांव का रहने वाला है ।
24 अप्रैल को दी थी धमकी
आरोपी पुलिस वाले ने 24 अप्रैल को फेसबुक पर पोस्ट कर गोली मारने की धमकी दी थी। जिसके खिलाफ दिलदार नगर थाना क्षेत्र के धनंजय सूर्यवंशी और विशाल पांडेय ने एफआईआर करायी थी। यूपी पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि धमकी देने वाला नालंदा जिले में सिपाही के पद पर तैनात है।
दीपनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया
आरोपी पुलिस वाला नालंदा जिला के राजगीर में तैनात था। ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस नालंदा पहुंची। जहां दीपनगर पुलिस की मदद से आरोपी पुलिस वाले को गिरफ्तार कर लिया और उसे अपने साथ उत्तर प्रदेश ले गई