नीतीश कुमार को बड़ा झटका, JDU के 6 विधायक BJP में शामिल…

0

बीजेपी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक बार फिर बहुत बड़ा झटका दिया है. अरुणाचल में जेडीयू के 6 विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।

7 में से 6 विधायक बीजेपी में शामिल
अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के 7 विधायक थे। जिसमें से 6 विधायकों ने पाला बदलकर बीजेपी का दामन थाम लिया है. अब जेडीयू के सिर्फ एक विधायक ही पार्टी में बचा है। अरुणाचल विधानसभा द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक रमगोंग विधानसभा क्षेत्र के तालीम तबोह, चायांग्ताजो के हेयेंग मंग्फी, ताली के जिकके ताको, कलाक्तंग के दोरजी वांग्दी खर्मा, बोमडिला के डोंगरू सियनग्जू और मारियांग-गेकु निर्वाचन क्षेत्र के कांगगोंग टाकू बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

जेडीयू ने जारी किया था नोटिस
जेडीयू ने 26 नवंबर को सियनग्जू, खर्मा और टाकू को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया था और उन्हें निलंबित कर दिया था। इन छह विधायकों ने इससे पहले पार्टी के परिष्ठ सदस्यों को कथित तौर पर बताए बिना तालीम तबोह को विधायक दल का नया नेता चुन लिया था। अरुणाचल प्रदेश के प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बीआर वाघे ने कहा कि हमने पार्टी में शामिल होने के उनके पत्रों को स्वीकार कर लिया है।

2 साल में जदयू को दिए कई झटके
साल 2019 से लेकर 2020 तक नीतीश कुमार को भाजपा ने कई मौकों पर झटका दिया है। चाहे वो केंद्र हो, बिहार हो या अब अरुणाचल प्रदेश। सभी जगहों पर जदयू को मात खानी पड़ी है। शुरुआत लोकसभा चुनाव 2019 से हुई थी. जदयू 16 सीटें जीतकर केंद्र में गया, लेकिन मनमुताबिक मंत्रालय नहीं मिलने से बैरंग ही वापस आना पड़ा था। बिहार विधान सभा चुनाव 2020 में NDA के सभी घटक दल एकसाथ चुनाव लड़ रहे थे, उसमें से लोजपा बाहर निकल कर जदयू के खिलाफ चुनाव लड़ गई, जिसका भारी नुकसान जदयू को उठाना पड़ा. इस दौरान भाजपा ने चुप्पी साध ली थी।

अब तीसरा झटका
यह तीसरा मौका है, जब भाजपा ने सीधे तौर पर जदयू को झटका दिया है। अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा में जदयू दूसरी सबसे बड़ी पार्टी थी। प्रदेश के प्रभारी अशफाक अहमद खान ने बताया कि उन छह विधायकों में से तीन पर दल ने पहले ही कार्रवाई की थी। वैसे, विधायक दल के नेता अभी भी जदयू के साथ हैं। यह तोड़-फोड़ भी तब हुई, जब पटना में 26-27 दिसंबर को जदयू राष्ट्रीय बैठक और कार्यकारिणी की बैठक कर रहा है। इसमें उन विधायकों को भी शामिल होना था। हालांकि, नीतीश कुमार शांत बैठने वालों में से नही हैं। इसका परिणाम आने वाले दिनों में देखने को मिल सकता है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…